नए साल की शुरुआत होते ही भारत को पहली कोरोना वैक्सीन का तोहफा!
नए साल की शुरुआत होते ही भारत को पहली कोरोना वैक्सीन का तोहफा!
नए साल की शुरुआत होते ही भारत को पहली कोरोना वैक्सीन का तोहफा मिल गया है. शुक्रवार को सब्जेक्ट एक्पर्ट कमेटी के साथ हुई बैठक में भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है
हालांकि बैठक अभी भी जारी है. और किसी भी वक्त औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सब्जेक्ट एक्पर्ट कमेटी ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को रिकमेंड किया है. जिसके बाद सरकार ने शर्तों के साथ इसकी मंजूरी दे दी है. हालांकि अंतिम निर्णय डीसीजीआई (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) द्वारा ही लिया जाएगा. इसके लिए मरीजों के डाटा की विस्तृत जानकारी मांगी गई.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की