मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया।
The Chief Minister virtual inaugurated the 500-bed Kovid Care Center in Haldwani :-
कोविड केयर सेंटर में 375 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था।
125 आईसीयू बेड एवं वेंटिलेटर की भी व्यवस्था।
बच्चों के लिए अलग वार्ड के साथ ही अभिभावकों के लिए भी की गई है व्यवस्था।
ब्लैक फंगस (म्यूकरमायोसिस) के मरीजो के लिए बनाया गया है अलग से वार्ड।
कोविड केयर सेंटर का क्लीनिकल मैनेजमेंट डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल द्वारा किया जायेगा।
मात्र तीन सप्ताह में बनकर तैयार हुआ कोविड केयर सेंटर।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी में डी.आर.डी.ओ द्वारा स्थापित 500 बेड के अस्स्थाई कोविड केयर सेंटर (जनरल विपिन चन्द्र जोशी) का वर्चुअल उद्घाटन किया।
10 हजार वर्गफीट में बनाये गये इस आधुनिक सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर में 375 ऑक्सीजन बेड, 125 आईसीयू एवं वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए अलग वार्ड के साथ ही उनके अभिभावकों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। इसमें ब्लैक फंगस (म्यूकरमायोसिस) के मरीजों के लिए भी अलग वार्ड बनाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य के समन्वित प्रयासों से यह कोविड केयर सेंटर जल्द बनकर तैयार हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया।
कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हल्द्वानी में यह एक महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि कुमायूं क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी सौगात है। कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत भी यह कोविड केयर सेंटर बहुत मददगार साबित होगा।
सांसद श्री अजय भट्ट ने कहा कि सीएम श्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। राज्य के पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में भी ऑक्सीजन, कन्संट्रेटर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
नेता प्रतिपक्ष/विधायक डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी में इस कोविड केयर सेंटर के बनने से मरीजों को ईलाज करने में काफी सुविधा होगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। हल्द्वानी में कुमांयू एवं उत्तर प्रदेश से अनेक मरीज ईलाज के लिए आते हैं।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से मेयर हल्द्वानी डॉ. जोगेन्द्रपाल सिंह रौतेला, नैनीताल के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप बिष्ट, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री शत्रुघ्न सिंह, मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री जे. सुंद्रियाल, कुमायूं कमश्निर श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी नैनीताल श्री धीराज गर्ब्याल, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा, डॉ सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. सी.पी. भैंसोड़ा एवं सीएमएस सुशीला तिवारी मेडिकल अस्पताल डॉ. अरूण जोशी आदि उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Arrangement of 375 oxygen beds in Kovid Care Center. Also provision of 125 ICU beds and ventilators. Arrangements have been made for the parents as well as separate wards for the children. A separate ward has been made for the patients of black fungus (mucormycosis). The clinical management of Kovid Care Center will be done by Dr. Sushila Tiwari Hospital. Kovid Care Center was ready in just three weeks. Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat virtual inaugurated 500 bed temporary COVID Care Center (General Vipin Chandra Joshi) set up by DRDO at Haldwani. Arrangements have been made for 375 oxygen beds, 125 ICUs and ventilators in this modern facility Kovid Care Center, built in 10 thousand square feet. Apart from separate ward for children, separate arrangements have also been made for their parents. In this, a separate ward has also been made for the patients of black fungus (mucarmyosis). Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat said that this Kovid Care Center has been completed soon with the coordinated efforts of the Center and the State. The Chief Minister expressed his gratitude to Prime Minister Shri Narendra Modi and Defense Minister Shri Rajnath Singh for setting up this Kovid Care Center. Cabinet Minister Shri Banshidhar Bhagat said that an important work has been done in Haldwani in the field of health. He said that this is a big gift for the Kumaon region. This Kovid Care Center will prove to be very helpful even in view of the third wave of Corona. MP Shri Ajay Bhatt said that commendable work is being done by the state government under the leadership of CM Shri Tirath Singh Rawat. Adequate arrangements have been made for oxygen, concentrator etc. in the hilly and remote areas of the state. Leader of Opposition/MLA Dr. Indira Hridayesh said that with the establishment of this Kovid Care Center in Haldwani, there will be a lot of convenience in treating patients. He also thanked the Chief Minister for this. In Haldwani, many patients from Kumaon and Uttar Pradesh come for treatment. On this occasion, Mayor Haldwani Dr. Jogendrapal Singh Rautela, Nainital BJP District President Mr. Pradeep Bisht, Chief Advisor to Chief Minister Mr. Shatrughan Singh, Chief Secretary Mr. Om Prakash, Additional Chief Secretary Mrs. Radha Raturi, Secretary Health Mr. Amit Negi, Chief Minister Mr. Officer on Special Duty, Shri J. Sundriyal, Kumaun Commissioner Shri Arvind Singh Hyanki, District Magistrate Nainital Shri Dhiraj Garbyal, Director General of Health Dr. Tripti Bahuguna, Dr. Sushila Tiwari Medical College Principal Dr. CP. Bhainsoda and CMS Sushila Tiwari Medical Hospital Dr. Arun Joshi etc. were present.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.