भारत की वह अफसर बिटिया, जो UN में पाकिस्तान का गर्दा उड़ा देती है, अब मिली यह जिम्मेदारी!

भारत की वह अफसर बिटिया, जो UN में पाकिस्तान का गर्दा उड़ा देती है, अब मिली यह जिम्मेदारी!
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की खटिया खड़ी करने वाली भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज को संयुक्त राष्ट्र के सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया है. कंबोज को इस सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र की पहली बैठक में अध्यक्ष चुना गया. इसके साथ ही नॉर्थ मैसेडोनिया से जॉन इवानोवस्की, डोमिनिक गणराज्य से कार्ला मारिया कार्लसन और लक्समबर्ग से थॉमस लैमर को 62वें सत्र का उपाध्यक्ष चुना गया. इससे पहले, सामाजिक विकास आयोग ने अपने 61वें सत्र के अंतिम दिन संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद को चार मसौदा प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजे थे. जिन मसौदा प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अपनाया जाना है उनमें असमानताओं को दूर करने के लिए पूर्ण रोजगार सृजित करना और कोविड-19 महामारी के बाद सामान्य स्थिति बहाली पर जोर देना शामिल है. आयोग के 62वें सत्र की पिछली बैठक के दौरान ‘‘भविष्य के संगठन और सामाजिक विकास के लिए आयोग के कार्य करने के तरीके’’ को मंजूरी दी गई थी.
रुचिरा कंबोज पाकिस्तान की खटिया खड़ी करने के लिए जानी जाती हैं. वह पाकिस्तान के फिजूल आरोपों का डटकर जवाब देती हैं. रुचिरा भूटान में भारत की पहली महिला एंबेसडर रह चुकी हैं. वह साउथ अफ्रीका में भारतीय उच्चायुक्त और UNESCO में भारत की स्थायी प्रतिनिधि के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. साल 2002 से 2005 तक उन्होंने UN में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर के रूप में काम किया था.

रुचिरा कंबोज ने 12 जनवरी को आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर धोया था. उन्होंने आतंकवाद को लेकर कहा था कि जो देश अपने तुच्छ राजनैतिक फायदे के लिए पड़ोसी देशों में आतंकवाद फैलाते हैं, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *