उत्तराखंड में स्कूल बंद -School closed in Uttarakhand!
देहरादून
उत्तराखंड में स्कूल बंद -School closed in Uttarakhand!
उत्तराखंड में स्कूलों को एक बार फिर दोबारा से बंद करने को लेकर मंथन शुरू
राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार राज्य में स्कूलों को फिर से कुछ समय के लिए बंद करने जा रही है.
इस को लेकर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में ही होगा
शिक्षा विभाग इसके मद्देनजर आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाने जा रहा है- सूत्र
इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ले चुके हैं,
जानकारी के अनुसार एक तरफ शिक्षा विभाग में आधारभूत सुविधाओं को बेहतर करने के लिए इस समीक्षा बैठक में चिंतन किया गया था तो वहीं कोविड-19 के हालातों को देखते हुए विद्यालय को खोले जाने या उन्हें फिलहाल कुछ समय के लिए बंद रखे जाने जैसी बात पर भी विचार किया गया।
राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के लिए विद्यालयों को बंद रखने का कैबिनेट ले सकती है फैसला
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Uttarakhand once again to close schools
In view of the increasing cases of corona infection in the state, the state government is going to close schools in the state for some time again.
The final decision on this will be taken in the cabinet meeting itself.
In view of this, the Education Department is going to bring the proposal in the cabinet meeting to be held today – sources
Earlier, Chief Minister Tirath Singh Rawat has also held a review meeting of the Education Department,
According to the information, on the one hand, in order to improve the basic facilities in the education department, a thought was made in this review meeting, on the other hand, in view of the conditions of Kovid-19, the school should be opened or closed for the time being. Were also considered.
Cabinet may decide to keep schools closed for all classes except class 10th and 12th in the state
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News