10000 रु. के शातिर ईनामी अभियुक्त को जीआरपी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*
*लूट व अभिरक्षा से भागे 16 वर्षो से फरार चल रहे 10000 रु. के शातिर ईनामी अभियुक्त को जीआरपी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*
वर्तमान में श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशन में मफरूर/वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड श्री मन्जूनाथ टी.सी. महोदय द्वारा जीआरपी के सभी थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी को अपने-अपने थाने के मफरूर/वाँछितो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निकट पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी देहरादून से लूट/अभिरक्षा से फरार 10,000 रु. के ईनामी सन्तोष सिह उर्फ राजू पुत्र बचन सिह निवासी जीत सिह का फार्महाउस, थाना-छायसा जिला फरीदाबाद हरियाणा की गिरफतारी हेतू थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून को जिम्मेदारी दी गयी ।
अभियुक्त वर्ष-2001 में थाना कोतवाली देहरादून से डकैती के अभियोग में गिरफ्तार हुआ था तथा वर्ष-2004 में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था ।
अभियुक्त सन्तोष की गिरफ्तारी हेतू थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून द्वारा टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा सुरागरसी/पतारसी की गयी। ईनामी अभियुक्त की तलाश हेतू टीम के द्वारा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में तलाश पूछताछ की गयी।
आज दिनांक-29/12/2020 को थानाध्यक्ष जीआऱपी देहरादून व टीम द्वारा 10,000 रु. के ईनामी अभियुक्त सन्तोष सिह को राजस्थान के अलवर जिले से फूलबाग थाना क्षेत्र से मु.अ.सं.-48/2004 धारा -223,224 भादवि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को देहरादून लाया जा रहा है। ईनामी अभियुक्त को मा. न्यायालय में पेश किया जायेगा । ईनामी अभियुक्त के विरुध जीआरपी देहरादून के अतिरिक्त उत्तराखण्ड व उ.प्र.के शाहजहाँपुर, कौशांबी, गाजियाबाद, मउ, ज्योतिबाफूलेनगर, आदि जनपदों में चोरी,लूट, डकैती आदि के विभिन्न मामले पंजीकृत है ।
पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम को शुभकामनायें दी गयी है ।
नाम पता अभियुक्त गण – सन्तोष सिह पुत्र उरफ राजू बचन सिह निवासी जीत सिह का फार्म थाना छायसा जिला फरीदाबाद हरियाणा
पुलिस टीम का विवरण-
1.निरीक्षक श्री दिनेश कुमार-थानाध्यक्ष देहरादून
2.उ.नि. श्री अनिल कुमार थाना जीआरपी देहरादून
3. हे.कानि. रविन्द्र रौतेला- थाना जीआरपी देहरादून
4. कानि. 17 शैलेन्द्र रावत- थाना जीआरपी देहरादून
5.कानि. 04 दुर्गा रावत- थाना जीआरपी देहरादून
6.एस.एच.ओ.श्री राम किशोर व अन्य कर्म गण थाना-शेखपुर अहिर जिला भिवाडी राजस्थान ।
एसओजी टीम-
1.कानि. 151 मनोज लिंगवाल ।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.