गुरुग्राम में आरएलजी इंडिया का क्लीन टू ग्रीन ई-वेस्ट कलेक्शन प्रोग्राम लॉन्च
गुरुग्राम में आरएलजी इंडिया का क्लीन टू ग्रीन ई-वेस्ट कलेक्शन प्रोग्राम लॉन्च
ई-कचरे के संग्रह के लिए थोक उपभोक्ताओं और डीलरों से जुड़ने का लक्ष्य
24 सितंबर, 2020, गुरुग्राम: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान और डिजिटल इंडिया मूवमेंट के अनुरूप, आरएलजी इंडिया इलेक्ट्रॉनिक कचरे (ई- कचरे) के सुरक्षित और जिम्मेदार निपटान को प्रोत्साहित करने के लिए क्लीन टू ग्रीन अभियान चलाता है। अभियान के माध्यम से आरएलजी इंडिया वातावरण की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है और ई-कचरे को लैंडफिल में जाने और हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को विषाक्त होने से रोकने का प्रयत्न करता है ।
सुश्री कालिया ने आगे कहा है, “नोएडा शहर के पायलट टेस्ट के परिणामों के आधार पर अब हम गुरुग्राम में भी इसी प्रक्रिया को दोहरा रहे हैं ।
आईडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए गुरुग्राम से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।