उत्तराखंड राज्य में हुई रिकॉर्ड 946 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि,
देहरादून
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले
उत्तराखंड राज्य में हुई रिकॉर्ड 946 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि,
राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुँची 22 हजार के पार,
राज्य में अब तक कोरोना के 22 हजार 180 पॉजिटिव केस आ चुके है सामने,
गुरुवार को राज्य में कोरोना के 508 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए,
गुरुवार को उधमसिंह नगर में 299 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ,
देहरादून में 102,नैनीताल में 55 और हरिद्वार में 31 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ,
उत्तरकाशी में 10,अल्मोड़ा में 6,रुद्रप्रयाग में 3 और पौड़ी में 2 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ,
राज्य में अब तक कोरोना के कुल 14 हजार 945 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,
राज्य में 67 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,
राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 6 हजार 871 एक्टिव केस,
गुरुवार को राज्य में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की और हुई मौत,
राज्य में अब तक 300 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत,
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.