महाराष्ट्र में कठोर नाइट कर्फ्यू का ऐलान /Proclamation of harsh night curfew in Maharashtra!
महाराष्ट्र में कठोर नाइट कर्फ्यू का ऐलान /Proclamation of harsh night curfew in Maharashtra!
महाराष्ट्र में वीकेंड के दौरान लगेगा Lockdown, बाकी दिनों के लिए कठोर नाइट कर्फ्यू का ऐलान
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में कठोर नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. इसमें रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है, साथ ही शाम के समय एक साथ 5 लोगों के खड़े होने पर भी रोक लगा दी गई है. ये सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे.
कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
सूत्रों के मुताबिक कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई, जिसमें सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में लॉकडाउन की जगह कठोर नाइट कर्फ्यू लगाया जाए. सूत्रों के मुताबिक ये कड़ाई कम से कम 30 अप्रैल तक जारी रहेगी. ये सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की अनुमति रहेगी. धारा 144 लागू रहेगी जिसमें 5 से ज़्यादा लोग जमा नहीं होंगे. मॉल, रेस्टोरेंट, बार, थिएटर को बंद किया जाएगा, लेकिन पार्सल सेवा शुरू रहेगी. सभी सरकारी कार्यालय 50 फीसदी की क्षमता से चलेंगे. इंडस्ट्री पूरी तरह चालू रहेगी, वर्कर पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. कंस्ट्रक्शन साइट जहां वर्कर के रहने की सुविधा है, वो ही कंस्ट्रक्शन साइट चालू रहेंगे. सरकारी ठेके में जहां निर्माण का काम शुरू है, वो चालू रहेंगे.
शनिवार-रविवार रहेगा लॉकडाउन
कैबिनेट के फैसले के मुताबिक सब्ज़ी मंडी पर कोई पाबंदी नही लगाई गई है लेकिन भीड़ कम करने के लिए नियम बनाए जाएंगे. वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. फिल्म, टेलीविजन और वेबसीरीज जैसी शूटिंग में जहां भीड़ नहीं होंगी, वहां काम शुरू रह सकता है. यातायात के सभी साधन पहले की तरह चलते रहेंगे. हालांकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 फीसदी की क्षमता से चलेंगे. ये सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे.
सरकार का बयान
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने बताया कि पूरे राज्य में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति होगी. रेस्टोरेंट सिर्फ पार्सल और पैकिंग सिस्टम तक ही खुलेंगे. कोई रेस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं खा सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि सभी कार्यालयों को बंद कर वर्क फ्रॉम होम सिस्टम को अपनाया जाए. जल्द ही सरकार इस विषय में एसओपी जारी करेगी.
मॉल में जाने के लिए कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट जरूरी
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए मुंबई से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Lockdown to be imposed during weekends in Maharashtra, harsh night curfew announced for rest of the days
The Maharashtra government has taken a big step in view of the increasing cases of Corona. The government has announced a harsh night curfew across Maharashtra. In this, from 8 am to 7 am, people are banned from leaving the house, as well as 5 people have been banned from standing together in the evening. All these instructions will be implemented from 8 pm on Monday.
Decision taken in cabinet meeting
According to sources, a cabinet meeting was called to discuss the worsening situation caused by Corona, in which the government has decided that a strict night curfew should be imposed in place of lockdown in the state. According to sources, this stricture will continue till at least 30 April. All these instructions will be implemented from 8 pm on Monday. The cabinet has decided that only those engaged in essential services will be allowed to leave at night. Section 144 will remain in force, in which not more than 5 people will be gathered. Malls, restaurants, bars, theaters will be closed, but parcel service will continue. All government offices will run at 50 percent capacity. The industry will be fully operational, no restriction has been imposed on the worker. The construction site where the worker has the facility to live will be the same construction site. Where construction work is started in government contracts, they will continue.
Saturday-Sunday will be lockdown
According to the cabinet’s decision, no ban has been imposed on the vegetable market, but rules will be made to reduce congestion. The weekend will be a lockdown on Saturday and Sunday. In film, television and webseries such as shooting, where there will be no crowd, work can start there. All modes of transport will continue as before. However, public transport will run at 50 per cent capacity. All these instructions will be implemented from 8 pm on Monday.
Government statement
Maharashtra minister Aslam Sheikh told that a night curfew has been imposed in the entire state from 8 am to 7 am. Only those involved with essential services will be allowed to exit. Restaurants will open only to parcels and packing systems. No one will be able to sit and eat in a restaurant. He said that the government has decided to close all offices and adopt work from home system. Soon the government will issue SOP in this subject.
Corona negative certificate required to go to the mall
Amit Singh Negi reports from Mumbai for Idea for News.