प्रधान मंत्री नरेंद्र मादी के मन की बात कहा आत्मविश्वास  पूरा है।

 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मादी के मन की बात कहा आत्मविश्वास  पूरा है।

लेकिन, उनके मन में जिज्ञासा और आत्मविश्वास अभी भी उतना ही है जितना अपनी युवावस्था में था। दरअसल, श्रीनिवासाचार्य स्वामी जी संस्कृत और तमिल के विद्वान हैं। वो अब तक करीब 16 आध्यात्मिक ग्रन्थ भी लिख चुके हैं।”

– पीएम श्री नरेन्द्र मोदी।

🅰️”हमें ये भी नहीं सोचना चाहिए कि हम नहीं सीख सकते, या आगे नहीं बढ़ सकते ।”

– पीएम मोदी

🅰️”आपने भी अपने जीवन में महसूस किया होगा, जब हम समाज के लिए कुछ करते हैं तो बहुत कुछ करने की उर्जा समाज हमें खुद ही देता है।”

– पीएम मोदी

🅰️गुरुग्राम के प्रदीप सांगवान 2016 से Healing Himalayas नाम से अभियान चला रहे हैं ।

वो अपनी टीम और volunteers के साथ हिमालय के अलग-अलग इलाकों में जाते हैं, और जो प्लास्टिक कचरा टूरिस्ट वहाँ छोड़कर जाते हैं, वो साफ करते हैं ।”

– पीएम श्री मोदी

🅰️”आप जानकर हैरान रह जाएंगे।

इन लोगों ने मिलकर सोमेश्वर beach से 800 किलो से ज्यादा कचरा साफ किया है।”

– पीएम मोदी

🅰️हमें ये संकल्प लेना चाहिए, कि हम, कचरा फैलाएंगे ही नहीं!
पीएम मोदी

🅰️”हां, एक और बात मैं आपको याद दिलाना चाहता हूँ ।

कोरोना की वजह से इस साल इसकी चर्चा उतनी हो नहीं पाई है ।

हमें देश को single use plastic से मुक्त करना ही है । ये भी 2021 के संकल्पों में से एक है।”

– पीएम श्री मोदी

🅰️”आखिर में, मैं आपको, नए वर्ष के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं । आप खुद स्वस्थ रहिए, अपने परिवार को स्वस्थ रखिए ।

अगले वर्ष जनवरी में नए विषयों पर ‘मन की बात’ होगी ।”

– पीएम श्री मोदी

आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *