कोविड 19 रोगियों की गंभीर देखभाल पर एक उन्नत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन -एम्स ऋषिकेश !
कोविड 19 रोगियों की गंभीर देखभाल पर एक उन्नत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन -एम्स ऋषिकेश !
Organized an advanced training workshop on critical care of Kovid 19 patients – AIIMS Rishikesh!
राज्य सरकार के अधीन सेवारत विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए एम्स ऋषिकेश ने कोविड 19 रोगियों की गंभीर देखभाल पर एक उन्नत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें हरियाणा सरकार के मेडिकल संस्थानों व जिला स्तरीय अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में कोविड-19 रोगियों की गंभीर देखभाल और वेंटिलेटर प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जेएचपीआईजीओ, यूएसएआइडी, आरआइएसइ, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व हरियाणा सरकार के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न राज्य सरकारों के विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रशिक्षित करना और जिला स्तर के अस्पतालों में उन्नत गंभीर देखभाल प्रदान करना है।
कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि एम्स ऋषिकेश के निदेशक और सीईओ पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुलाभकारी बताया। उन्होंने जिला स्तर के अस्पतालों में सेवारत प्रतिभागी चिकित्सकों को मरीजों की महत्वपूर्ण देखभाल और अन्य उन्नत उपचार के तौर-तरीकों का गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। डीन एकेडेमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता जी ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गैर-शैक्षणिक संस्थानों से अनुसंधान के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में एनेस्थिसियोलॉजी विभाग से डॉ. डीके त्रिपाठी, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. गौरव जैन, डॉ. प्रवीण तलवार, डॉ. भावना गुप्ता, डॉ. मृदुल धर, डॉ. समीर शर्मा, डॉ. उदय चंद्रन, डॉ. सौरव चंद्राकर, जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ प्रसन्न कुमार पांडा, पल्मोनरी मेडिसिन से डॉ. प्रखर शर्मा, इमरजेंसी मेडिसिन से डॉ. भारत भूषण भारद्वाज, डॉ. अंकिता काबी, बाल रोग विभाग से डॉ. नीलाद्री भुनिया आदि मौजूद थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून के ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Organized an advanced training workshop on critical care of Kovid 19 patients – AIIMS Rishikesh!
AIIMS Rishikesh organized an advanced training workshop on critical care of COVID 19 patients for specialist doctors serving under the state government. In which doctors working in medical institutions and district level hospitals of Haryana Government were trained.
A two-day training workshop on critical care and ventilator management of COVID-19 patients was organized at All India Institute of Medical Sciences, AIIMS Rishikesh. Organized in association with JHPIGO, USAID, RISE, Ministry of Health and Family Welfare and Government of Haryana, the objective of the workshop is to train specialist doctors from various state governments and provide advanced critical care in district level hospitals.
Professor Ravi Kant, Director and CEO of AIIMS Rishikesh, as the chief guest in the workshop, described this training program as multi-profitable. He exhorted the participating doctors serving in district level hospitals to get intensive training in critical care of patients and other advanced treatment modalities. Dean Academics Professor Manoj Gupta, citing examples, highlighted the importance of research from non-academic institutions.
Dr. DK Tripathi, Dr. Ankit Agarwal, Dr. Gaurav Jain, Dr. Praveen Talwar, Dr. Bhavna Gupta, Dr. Mridul Dhar, Dr. Sameer Sharma, Dr. Uday Chandran, Dr. Saurav Chandrakar, Dr. Dr. Prasanna Kumar Panda from the Department of General Medicine, Dr. Prakhar Sharma from Pulmonary Medicine, Dr. Bharat Bhushan Bhardwaj from Emergency Medicine, Dr. Ankita Kabi, Dr. Neeladri Bhunia from Pediatrics, etc. were present.
Amit Singh Negi reports from Rishikesh, Dehradun for Idea for News