26 साल से धरना पर शख्स ने योगी के खिलाफ चुनाव, लड़ने की दी चुनावती दिलचस्प इतिहास !

26 साल से धरना पर शख्स ने योगी के खिलाफ चुनाव, लड़ने की दी चुनावती दिलचस्प इतिहास !

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव का आगाज हो चुका है. इस बीच खबर है कि 26 साल से धरना दे रहे पूर्व टीचर विजय सिंह ( ने गोरखपुर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उनका कहना है कि करहल में वो अखिलेश यादव का भी विरोध करेंगे.

माफिया के चंगुल से जमीन छुड़ाने के लिए दे रहे धरना
59 साल के विजय सिंह ने कहा कि मैंने सरकारी जमीन को माफिया के चंगुल से छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश की. 2012 में मैं तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला, जिन्होंने जांच के लिए एक समिति का गठन किया था. लेकिन बाद में कुछ नहीं हुआ. जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो मैंने उनसे संपर्क किया और उन्होंने मुझे निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसने 2019 में अपनी रिपोर्ट में मेरे दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि की थी. मैंने 30 बार लखनऊ का दौरा किया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

विजय सिंह ने क्यों छोड़ दी नौकरी
बता दें कि 1996 में भू-माफियाओं ने छुडाना गांव में सार्वजनिक भूमि हड़प ली थी, जिससे विजय सिंह ‘बेहद परेशान’ हो गए थे और उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी. इसके बाद वो सार्वजनिक भूमि के अतिक्रमण के विरोध में मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए यू पी से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *