अब पल भर में Whatsapp पर मिल जाएगा कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें तरीका !
अब पल भर में Whatsapp पर मिल जाएगा कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें तरीका !
Now Kovid-19 Vaccination Certificate will be available on Whatsapp in a moment, know the way :-
अब आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. आप कुछ ही पलों में अब वैक्सीन सर्टिफिकेट व्हाट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. वैक्सीन लेने के बाद सर्टिफिकेट (Corona Vaccination Certificate) डाउनलोड करना बहुत जरूरी है, क्योंकि कई जगहों पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी हो गया है. अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो आपके पास वैक्सीन सर्टिफिकेट या फिर आरटी-पीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट जरूर होनी चाहिए.
अब आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. आप कुछ ही पलों में अब वैक्सीन सर्टिफिकेट व्हाट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, जो कोई भी अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहता है, वह एक नंबर पर एक व्हाट्सएप संदेश भेज सकता है और एक ही बार में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है.
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए केंद्र सरकार ने MyGov कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सऐप चैटबॉक्स लॉन्च किया है.
– MyGov कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सऐप नंबर 9013151515 को अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में ऐड करें.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से हेमंत पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Now Kovid-19 Vaccination Certificate will be available on Whatsapp in a moment, know the way :-
Now you will not have any problem for the vaccination certificate. You can now download the Vaccine Certificate on WhatsApp in a matter of seconds.
Emphasis is being placed on vaccination to protect against corona virus. After taking the vaccine, it is very important to download the Corona Vaccination Certificate, because it has become necessary to show the certificate of the vaccine in many places. If you are going somewhere, then you must have a vaccine certificate or a report of RT-PCR negative.
Now you will not have any problem for the vaccination certificate. You can now download the Vaccine Certificate on WhatsApp in a matter of seconds. Health Minister Mansukh Mandaviya said, anyone who wants to download their vaccination certificate can send a WhatsApp message to a number and get the certificate in one go.
The Central Government has launched MyGov Corona Helpdesk WhatsApp Chatbox for Vaccination Certificate.
– Add MyGov Corona Helpdesk WhatsApp number 9013151515 to your contact list.
Bureau report for Idea for News with Hemant Panwar from Delhi, Amit Singh Negi from Dehradun.