NIA की गिरफ्त में ७ अलगाव वादी !
NIA की गिरफ्त में ७ अलगाव वादी !
NIA ने अलगाव वादियों को अरेस्ट करने में भले ही देर की हो लेकिन अरेस्ट से एक बात तो साबित हो जाती हे की देश के गद्दारों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जायेगा और सरकार को इस पर बहुत पहले ही कदम उठाना चाहिए था साथ ही उन की सभी सहुलियते वापस लेली जाये उन पर हो रहे खर्च को तुरंत ख़तम किया जाये जिस से इन के बड़े बोल भारत के साथ गद्दारी का अहसास हो और कड़ी सजा का प्रावधान किया जाये/जो अलगाव वादियों को सुरक्षा मिलि हुई हे उस को भी हटा दिया जाये उस सैनिक को कितना इस का असर होता होगा इस बात का किसी को अहसास तक नहीं लेकिन भारत की वीर जवान हंमेशा अपना फर्ज निभाने में सबसे आगे रहते हे इस बात का कुछ समय पहले उन तस्वीरों से सामने आज्ञा हे की पत्थर बाजो के सामने अपना कर्तव्य को किस प्रकार से निभाते हे और उफ़ तक नहीं करते हे/ टेरर फंडिंग केश में 7 अलगाववादी नेताओं को अरेस्ट किया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक 6 नेताओं को श्रीनगर से और 1 को दिल्ली से अरेस्ट किया है. जिन नेताओं को श्रीनगर में अरेस्ट किया गया है अब इन्हें आगे की जांच और पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है/
एजेंसी ने जिन नेताओं को अरेस्ट किया गया है उनमें हुर्रियत चेयरमेन सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह, बिट्टा कराटे, नईम खान, अयाज अकबर, पीर सेफुल्ला, मेराजुद्दीन कलवल और शाहिद उल इस्लाम शामिल हैं. बिट्टा कराटे को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जबकि बाकी लोगों की गिरफ्तारी श्रीनगर से हुई है/
इन सब पर पाकिस्तान से गुप्तस पैसे लेने का आरोप हे
दिल्ली/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!