मुख्यमंत्री ने संत निरंकारी भवन में चल रहे कोविड वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण साथ ही दूसरी डोज वैक्सीन की ली !
मुख्यमंत्री ने संत निरंकारी भवन में चल रहे कोविड वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण साथ ही दूसरी डोज वैक्सीन की ली !
The Chief Minister inspected the ongoing Kovid Vaccination Center at Sant Nirankari Bhawan as well as took the second dose of the vaccine :-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कारगी चौक के समीप संत निरंकारी भवन में चल रहे कोविड वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाये जाने पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस वैक्सीनेशन केन्द्र में 45 वर्ष से अधिक आयु एवं 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने तत्पश्चात दून अस्पताल में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
The Chief Minister inspected the ongoing Kovid Vaccination Center at Sant Nirankari Bhawan as well as took the second dose of the vaccine :-
Chief Minister Tirath Singh Rawat inspected the ongoing Kovid Vaccination Center at Sant Nirankari Bhawan near Kargi Chowk. The Chief Minister took information about the vaccination from the officials of the Health Department. The Chief Minister expressed satisfaction that all the arrangements were found correct during the inspection. Health department officials informed that people above 45 years of age and 18 to 44 age group are being vaccinated in this vaccination center. District Magistrate Dehradun Dr. Ashish Kumar Srivastava was also present on this occasion.
Chief Minister Tirath Singh Rawat then took the second dose of Kovid vaccine at Doon Hospital.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.