सैनिक अस्पताल का निरिक्षण अधिकारीयों के साथ मीटिंग -गणेश जोशी !
सैनिक अस्पताल का निरिक्षण अधिकारीयों के साथ मीटिंग -गणेश जोशी !
Military Hospital’s meeting with the inspecting officers – Ganesh Joshi!
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज गढ़ी कैंट स्तिथ सैनिक अस्पताल का निरिक्षण किया और आर्मी के अधिकारीयों के साथ मीटिंग भी की। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय आर्मी हो या फिर पैरामिलिट्री फ़ोर्स सभी इस कोरोना की जंग में एक साथ खड़े है और आज कमांडेंट मिस्टर पात्रा से बातचीत हुई है जिसमे उनसे अनुरोध भी किया गया है कि यदि उन्हें कोई प्रशासनिक सहयोग चाहिए तो उपलब्ध कराया जायेगा। जोशी ने ये भी बताया कि इस अस्पताल में 130 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है जिसमे डॉक्टर्स की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आर्मी के सेवानिर्वित डॉक्टर्स को बुलाया गया है और ये अस्पताल 30 अप्रैल से शुरू हो जायेगा जिसमे नर्सिंग एवं पेरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स तैनात रहेंगे।
बाइट —गणेश जोशी,सैनिक कल्याण मंत्री
आइडिय फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Chief Minister Tirath Singh Rawat and Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi inspected Garhi Cantt Sainik Hospital today and also held a meeting with Army officials. During this, Minister Ganesh Joshi gave information that today the Army or the Paramilitary Force are all standing together in the battle of this corona and today there was a conversation with Commandant Mr. Patra, in which he has been requested that if he has any If administrative support is required, it will be made available. Joshi also told that a 130-bed Kovid Hospital is being built in this hospital, which will require doctors for which retired doctors of the army have been called and this hospital will start from April 30, in which nursing and paramedical staff and doctors are posted. Will stay.
Byte — Ganesh Joshi, Minister of Military Welfare
Amit Singh Negi reports from Idea for News from Dehradun