रिंकू हत्याकाण्ड पर हत्यारों को फांसी की सजा के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन ।
रिंकू हत्याकाण्ड पर हत्यारों को फांसी की सजा के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन ।
रिन्कु शर्मा हत्याकाण्ड पर हत्यारों को फांसी की सजा दिलाये जाने के सम्बन्ध में राष्ट्रपति के नाम हिन्दू संघटनो ने प्रसासन को सौपा ज्ञापन*
मुजफ्फरनगर के कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर हिन्दू संघटनो ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अजय अम्बष्ट को सोपा ओर बताया कि दिल्ली में नौजवान रिन्कु शर्मा की अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा घर में ही पीठ मे छुरा ‘ घोपकर निर्मम हत्या की गयी । उक्त हत्या से हिन्दू समाज को झंझोडकर रख दिया है । ऐसा कार्य राष्ट्र के कार्य में करने वालो के लिए मृत्यु दण्ड की सजा देना ही अनिवार्य कदम होगा । अतः हम अखिल भारतीय हिन्दू एकता दल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपसे रिन्कु शर्मा की दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा की गयी निर्मम हत्या के विरोध में दोषियो को मृत्यु दण्ड की सजा दिलाने की मांग करते हैं । मांग पत्र देने वालो में मुख्य संरक्षक संजय अग्रवाल , जिला संयोजक पंकज गुप्ता , सुरेन्द्र मित्तल – संरक्षक , अनिल कुमार सिंघल- जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा , शशी कांत राजवंशी प्रखण्ड अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद जानसठ , पं 0 अमित तिवारी- जिलाध्यक्ष , सचिन शर्मा- जिला महामंत्री , राहुल जैन , भुवन शर्मा , रवि प्रताप राणा , भानू प्रताप , गौरव शर्मा , कशिश गोयल , ओम प्रकाश मिश्रा , राकेश सैनी , सागर जैन , कामेश शर्मा , अमन गर्ग , शिवम , अनुराग गुप्ता , हरीश यादव , अनित कुमार , अमित गुर्जर , आदि मौजूद रहे । पालीवाल , मनोज पाटिल , रिषभ जैन , गोकुल गौवंश सेवा समिति के अध्यक्ष अरविन्द शर्मा , अनमोल संजय अग्रवाल पंकज गुप्ता आदि हिन्दू संघटनो के लोग मौजूद रहे।
Idea for news ke mukadar nagar se amit singh negi ki report.