सिंह संक्रांति से इन दो राशियों की खुलेगी किस्मत, जरूर करें ये उपाय!
सिंह संक्रांति से इन दो राशियों की खुलेगी किस्मत, जरूर करें ये उपाय!
भगवान सूर्य इस समय कर्क रेखा में विराजमान हैं, भगवान सूर्य 17 अगस्त 2023 को अपनी स्वराशि सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस परिवर्तन से कुछ राशियों को धन संपत्ति की प्राप्ति होगी और मान सम्मान में वृद्धि होगी.
सनातन धर्म के वैदिक ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, ग्रहों के राजा हर मास राशि में परिवर्तन करते हैं. भगवान सूर्य के इस परिवर्तन को संक्रांति कहते हैं, ऐसे में वह जिस राशि में प्रवेश करते हैं उस राशि के नाम में संक्रांति जोड़ दी जाती है. भगवान सूर्य के इस परिवर्तन का असर कई राशियों पर दिखाई देता है, कई राशियों के जातकों को इसका लाभ मिलता है. मान्यता है कि सूर्य संक्रांति के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तांबे के लोटे से भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए, लाल फूल, लाल वस्त्र, गेहूं आदि को भगवान सूर्य को अर्पित करने के बाद दान करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान सूर्य अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बनाए रखते हैं.
भगवान सूर्य इस समय कर्क रेखा में विराजमान हैं, भगवान सूर्य 17 अगस्त 2023 को अपनी स्वराशि सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. भगवान सूर्य प्रत्येक वर्ष में एक बार सिंह राशि में प्रवेश करते हैं. भगवान सूर्य के परिवर्तन से कुछ राशियों को धन संपत्ति की प्राप्ति होगी और समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा ने बताया कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि प्रत्येक माह में संक्रांति के दिन भगवान सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. इस बार कर्क राशि से गोचर करके सिंह राशि में 17 अगस्त 2023 को दोपहर 1:44 बजे प्रवेश करेंगे, इसलिए 17 को सिंह संक्रांति मनाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि सिंह संक्रांति को पुण्य काल लगभग 7 घंटे का होगा, जो 17 अगस्त को सुबह 6:44 बजे से शुरू होगा और दोपहर 1:44 बजे पर समाप्त होगा, जबकि सिंह संक्रांति का महापुण्य काल लगभग 2 घंटे 11 मिनट का होगा और यह सुबह एक 11:33 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:44 बजे तक रहेगा. इस दौरान विधि विधान से पूजा करने से भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं और कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं, जिससे राजयोग की संभावना बढ़ती है.
कॉपी पेस्ट इस कस श्रे उन को है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादूनसे से ब्यूरो रिपोर्ट