हिमाचल के इस मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में प्रवेश से पहले करवाना होगा कोविड टेस्ट !

हिमाचल के इस मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में प्रवेश से पहले करवाना होगा कोविड टेस्ट !
Kovid test will have to be done before admission in OPD of this medical college of Himachal :-

 

चंबा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही प्रवेश मिलेगा। प्रशासन ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है।

 

डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के बाद हिमाचल प्रदेश के चंबा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में प्रवेश से पहले मरीजों और तीमारदारों को कोरोना टेस्ट करवाना होगा। टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ओपीडी में प्रवेश मिलेगा। बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने यह फैसला लिया है। मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य रमेश भारती ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना टेस्ट करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे, इससे वायरस फैल रहा है।

 

बता दें डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी आने वाले हर मरीज के अब कोरोना टेस्ट होंगे। मरीजों की पहले कोरोना जांच होगी और रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें अस्पताल के अंदर जाने दिया जाएगा। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें उनकी तबीयत के अनुसार होम आइसोलेशन या अस्पताल में दाखिल किया जाएगा। कोरोना वायरस की रफ्तार को रोकने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के बाहर मरीजों की भीड़ दिख रही थी। क्योंकि सभी के सैंपल लिए जाने थे।

 

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Admission will be given only after corona negative report in OPD of Chamba Medical College. The administration has taken this decision in view of the increasing corona cases.

 

After Dr. Radhakrishnan Medical College, Hamirpur, patients and attendants will have to undergo a corona test before entering the OPD of Chamba Medical College, Himachal Pradesh. Admission will be given in OPD only after the test report comes negative. In view of the increasing cases of corona virus, the medical college management has taken this decision. Ramesh Bharti, Principal of Medical College Chamba gave this information. He said that people are not coming forward to get the corona test done, due to which the virus is spreading.

 

Let us tell you that every patient coming to Dr. Radhakrishnan Medical College, Hamirpur will now have corona test. Patients will be first tested for corona and only after the report comes negative, they will be allowed inside the hospital. If the report comes positive then they will be admitted to home isolation or hospital according to their health. The government and the health department have taken this decision to stop the spread of corona virus. On Wednesday, a crowd of patients was seen outside the medical college. Because everyone’s samples were to be taken.

 

Shivani Negi from Shimla reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *