भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई कोविड-19 वैक्सीन दवा जनपद में प्राप्त!

भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई कोविड-19 वैक्सीन दवा जनपद में प्राप्त!

देहरादून -भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई कोविड-19 वैक्सीन दवा जनपद में प्राप्त हुई है, जिन्हें सुरक्षित कोल्ड चैन स्टोरेज सेन्टर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सुरक्षित रख लिया गया है, जहां पर वैक्सीन का रखरखाव एवं उचित तापमान पर स्टोरेज की व्यवस्था की गई है। यहां पर वैक्सीन की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु आईस लाइन्ड रेफ्रिजेटर, डीप फ्रीजर, वाक इन्कूलर तथा वाक इन फ्रीजर के इन्तजामात किए गए हैं। वैक्सीन का टीकाकरण 16 जनवरी से किया जाएगा। शेष दवा को निर्धारित तापमान पर रखा जाएगा तथा पूरी प्रकिया कोविड-19 और आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों के तहत् सम्पन्न कराई जाएगी।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बनाये गए कोल्ड चैन स्टोरेज का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को वैक्सीन को शीत श्रृंखला में रखे जाने हेतु सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए।

देहरादून- जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 40 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 28486 हो गयी है, जिनमें कुल 26562 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 604 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 2135 सैम्पल भेजे गये।
आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों पर कुल 683 सैम्पल लिए गए, जिनमें सभी स्थानों नेगिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट 600 एन्टीजन, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 10 एन्टीजन, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट 53 एन्टीजन टेस्ट, आइएसबीटी पर 10 एंटीजन तथा रेलेवे स्टेशन पर 10 एन्टीजन, सैम्पल लिए गए।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *