इन्टेग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफार्म के लाँचिंग-Integrated Health Information Platform Launching!

इन्टेग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफार्म के लाँचिंग -Integrated Health Information Platform Launching!

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रावत ने वर्चुअल माध्यम से इन्टेग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफार्म के लाँचिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को आई.एच.आई.पी को लाँच किया। आई.एच.आई.पी पोर्टल के अन्तर्गत अभी 33 तरह की बीमारियों को जोड़ा गया। इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की बीमारियों की ऑनलाईन रिपोर्टिंग होगी। किसी राज्य के किसी भी क्षेत्र में फैल रही बिमारियों के बारे में इस सिस्टम के माध्यम पता चलेगा, जिससे उसको जल्द नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की दृष्टि से यह देश में एक ऐतिहासिक कदम है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आई.एच.आई.पी के शुभारम्भ होने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जल्द नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.एच.आई.पी के क्रियान्वयन के लिए राज्य में 1282 टेबलेट उपलब्ध कराये गये हैं। एएनएम, आशा और लेब टैक्निशियन को प्रशिक्षण दिया गया है। न्याय पंचायत स्तर तक प्रशिक्षण दिया गया है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में अभी कोविड के 03 हजार केस एक्टिव हैं, राज्य में कोविड का रिकवरी रेट 95 प्रतिशत है। जिन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के अधिक मामले आये, उन राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले लोगों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है। हरिद्वार कुंभ राज्य के लिए एक बड़ी चुनौती है, कुंभ में केन्द्र सरकार की कोविड गाईडलाईन का पूरा पालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राज्य को जल्द 05 लाख और कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार श्री राजेश भूषण आदि उपस्थित थे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Chief Minister Tirath Singh Rawat Rawat participated in the launching program of Integrated Health Information Platform through virtual medium. Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan launched IHIP on Monday. Currently 33 types of diseases have been added under the IHIP portal. There will be online reporting of various types of diseases through this portal. The disease spreading in any area of ​​a state will be known through this system, which will help to control it quickly.
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan said that this is a historic step in the country in terms of health awareness.
Chief Minister Tirath Singh Rawat said that the inauguration of IHIP will help in controlling various diseases quickly. This is an important achievement in the field of health. The Chief Minister said that 1282 tablets have been made available in the state for the implementation of IHIP. ANM, Asha and Lab Technician have been trained. Training has been imparted to the Nyaya Panchayat level.
Chief Minister Tirath Singh Rawat said that 03 thousand cases of Kovid are active in the state at present, the recovery rate of Kovid in the state is 95 percent. In the states where more cases of corona were reported in the last few days, people coming to Uttarakhand from those states are being given admission only after receiving the Kovid Negative Report. Haridwar is a major challenge for the Kumbh state, the Kovid Guideline of the Central Government is being followed in Kumbh. Chief Minister Tirath requested the Union Health Minister to provide 05 lakh more covid vaccines to the state soon.
On this occasion, the Health Minister of various states and Union Territories, Health Secretary, Government of India, Shri Rajesh Bhushan, etc. were present on the occasion.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *