यूपी चुनाव के लिए एक्शन में भाजपा काशी को 1500 करोड़ से ज्यादा की परियाजनाओं की सौगात देंगे प्रधान मंत्री मोदी !

यूपी चुनाव के लिए एक्शन में भाजपा काशी को 1500 करोड़ से ज्यादा की परियाजनाओं की सौगात देंगे प्रधान मंत्री मोदी !
In action for the UP elections, PM Modi will give projects worth more than 1500 crores to BJP Kashi :-

पीएम मोदी पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान लगभग 1500 करोड़ से ज्यादा की परियोजना की सौगात काशी को देंगे. इस दौरान बीएचयू में एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का लोकार्पण करेंगे.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे. प्रशासन के पास आई जानकारी के अनुसार पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान लगभग 1500 करोड़ से ज्यादा की परियोजना की सौगात काशी को देंगे. इस दौरान बीएचयू में एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में 500 से 600 प्रबुद्धजनों से बातचीत करेंगे. यहां पर भारत-जापान दोस्ती के प्रतीक सेंटर का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान जापानी दल भी होगा. सेंटर में रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे.

जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 744 करोड़ रुपये की 68 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और 839 करोड़ रुपये की 160 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी इन सभी योजनाओं का लोकार्पण आईआईटी बीएचयू के ग्राउंड में जनसभा के दौरान देंगे. इस जनसभा में 5000 लोगो की बैठने की वयवस्था कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगी.

जिन प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण होना है : –
– जापान के सहयोग से बने हाईटेक कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’
– गोदौलिया पर बने मल्टीस्टोरी पार्किग
– स्मार्ट स्कूल
– गौरव पथ
– रो-रो क्रूज,अस्सी से राजघाट के बीच पर्यटन क्रूज
– बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विंग
– ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र
– वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर बने आरओबी सहित अन्य योजनाएं

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से हेमंत पंवार /लखनऊ से राजेंद्र सिंह देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट

In action for the UP elections, PM Modi will give projects worth more than 1500 crores to BJP Kashi :-
During the five-hour program, PM Modi will give the gift of a project worth more than 1500 crores to Kashi. During this, the MCH wing in BHU will be inaugurated by the Regional Eye Institute. Prime Minister Narendra Modi will reach his parliamentary constituency Kashi on July 15. According to the information that has come to the administration, during the five-hour program, projects worth more than 1500 crores will be given to Kashi. During this, the MCH wing in BHU will be inaugurated by the Regional Eye Institute. Apart from this, 500 to 600 enlightened people will interact in the Rudraksh Convention Center. Here India-Japan will inaugurate the center of friendship. During this there will also be a Japanese team. Rudraksh plant will be planted in the center. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate more than 68 projects worth Rs 744 crore and lay the foundation stone of more than 160 projects worth Rs 839 crore. PM Modi will inaugurate all these schemes during the public meeting in the ground of IIT BHU. The seating arrangement of 5000 people in this public meeting will be under the Kovid protocol. Major schemes to be launched:- Hi-tech convention center ‘Rudraksh’ built in collaboration with Japan – Multistorey parking on Godoulia – smart school – Glory Path – Ro-Ro cruise, tourist cruise between Assi to Rajghat – MCH wing of 100 beds in BHU – Driver Training Center Other schemes including ROB built on Varanasi Ghazipur route
Bureau Report for Idea for News Hemant Panwar from Delhi / Rajendra Singh from Lucknow with Amit Singh Negi from Dehradun

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *