होली मू! भारत के सबसे पुराने एवं सबसे सफल म्यूजिक फेस्टिवल का देहरादून में आगाज
होली मू! भारत के सबसे पुराने एवं सबसे सफल म्यूजिक फेस्टिवल का देहरादून में आगाज!
होली मनाने वाले इस मल्टी-जॉनर म्यूजिक फेस्टिवल का 15वां संस्करण पहली बार शहर में आ रहा है!
देहरादून, 3 मार्च 2023 – यह रंगों को बाहर निकालने, घरवालों को इकट्ठा करने एवं साल के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा मनाए जाने वाले त्योहार, होली में बाहर निकलने का समय है। होली मू! फेस्टिवल, भारत का एक मल्टी-जॉनर, मल्टी-स्टेज म्यूजिक फेस्टिवल है जो कि भारतीय परंपराओं में से एक लोकप्रिय त्योहार होली का जश्न मनाता है और जो कि अब पहले से कहीं ज्यादा बड़े एवं बेहतर रुप में वापस आ चुका है। यह फेस्टिवल,अब अपने 15वें संस्करण में है, जो कि 4 मार्च, 2023 को देहरादून के एन2 ग्रीन्स हैबिटेट सेंटर में मनाया जाएगा जिसे देहरादून बेस्ड डेल जाम्बोरे तथा दिल्ली बेस्ड ट्रिफेक्टा एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। टिकट बिक्री के लिए खासकर इनसाइडर.कॉम पर तथा फेस्टिवल के दिन आयोजन स्थल पर उपलब्ध होंगे।
इस फेस्टिवल में दून के दर्शक मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक चार्ट टॉपर्स – टेक पांडा एक्स केंजानी को देखेंगे, जो कि शहर में पहली बार परफॉर्म करने जा रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य बड़े कार्यक्रमों में डीजे सिद्धार्थ, डीजे एक्सन, डीजे आशीष नागपाल सहित 15 से अधिक आर्टिस्ट्स, म्यूजिशियन एवं परफॉर्मर शामिल होंगे।
फेस्टिवल की पूर्व संध्या पर बोलते हुए, अमन सिंह, फाउंडर, डेल जाम्बोरे ने कहा, “दून म्यूजिक फेस्टिवल तथा प्रतीक कुहड़ कॉन्सर्ट की हमारी हालिया सफलता के बाद, हम होली मू एक्सपीरियंस को देहरादून एवं उत्तराखंड के युवाओं के बीच लाकर बेहद खुश हैं! होली हमेशा से ही आनंद एवं उत्सव से जुड़ा त्योहार रहा है और हम देश में सबसे निश्चित होली फेस्टिवल सेलिब्रेशन के साथ इस साझेदारी को करके वाकई में बहुत खुश हैं। होली मू हर किसी के लिए एक निश्चित फेस्टिवल एक्सपीरियंस लेकर आता है, और इसलिए हमें लगता है कि देहरादून के सांस्कृतिक परिदृश्य में बुलंदियों के साथ इस त्योहार के साथ आगे बढ़ने का समय आ चुका है।”
ट्रिफेक्टा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एक आई पी विकसित स्वामित्व वाला तथा द इकोनॉमिस्ट, यूएसए टुडे, द वाशिंगटन टाइम्स, द वॉल स्ट्रीट जर्नल आदि जैसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों द्वारा प्रशंसित विविधता, समावेशिता तथा महान संगीत का जश्न मनाता है। इस फेस्टिविटीज़ को लेकर पहले बोलते हुए अंशुमन गुलाटी, डायरेक्टर, ट्रिफेक्टा एंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड तथा को-फाउंडर होली मू! फेस्टिवल ने कहा, “हम होली मू फेस्टिवल को पहली बार देहरादून में लाने तथा अपने फैन बेस को भारत के एक टॉप ट्रेवल डेस्टिनेशन में विस्तार करने की संभावना पर लाकर बहुत उत्साहित हैं! देहरादून लगातार बढ़ते हुए स्टूडेंट बेस के साथ युवाओं का शहर भी है जो हमेशा ही एक्सपीरिएंशल म्यूजिक फेस्टिवल तथा एंटरटेनमेंट की तलाश में रहता है। हम इस तालमेल को पाकर बहुत खुश हैं साथ ही डेल जाम्बोरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिन्होंने बेहद कम समय में ही फेस्टिवल तथा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। इसके अलावा निश्चित ही हम भविष्य में डेल जंबोरी के साथ मिलकर देहरादून में काम करने के लिए उत्सुक हैं।”
आइडिया फॉर न्यूज के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।