हिमाचल -2 साल से कोमा में पड़े हैं संजीव, चाहिए लाखों, सरकार ने ₹15 हजार मदद देकर जिम्मेदारी पल्ला झाड़ा !

हिमाचल -2 साल से कोमा में पड़े हैं संजीव, चाहिए लाखों, सरकार ने ₹15 हजार मदद देकर जिम्मेदारी पल्ला झाड़ा !
Himachal – Sanjeev has been in a coma for 2 years, wants lakhs, the government has shied away from the responsibility by giving ₹ 15 thousand help!

संजीव के भाई सिद्धू राम कहना है कि वो संजीव के परिवार की मदद करते आ रहे है, लेकिन अब आगे आगे मदद करना उनके लिए भी मुश्किल होता जा रहा है. सिद्धू राम ने सरकार से संजीव के परिवार की मदद की गुहार लगाई है.

ऊना. परिवार की जिम्मेदारी उठाने वाला मुखिया 2 साल से कोमा में है. ब्रेन के काम न करने के चलते वह जड़ अवस्था में ऐसे ही बिस्तर पर लेटा हुआ है. परिवार में धर्म पत्नी और दो छोटे बच्चे किस तरह जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं, यह वही जानते हैं. जो हम आपको बताने जा रहे है यह कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत के है. हरोली उपमंडल के लूठड़े गांव निवासी संजीव कुमार के परिवार की. करीब 2 साल पूर्व डिप्रेशन की बीमारी के बाद संजीव कुमार का ब्रेन काम करना बंद कर गया.

परिवार को संजीव के भाइयों ने यथासंभव सहायता भी प्रदान की, जिनमें परिवार के पालन-पोषण के साथ-साथ खुद संजीव कुमार की दवा का भी खर्चा उठाया गया. अब सबके हाथ खड़े हो गए हैं तो ऐसे में संजीव की पत्नी मोनिका जमीन बेचकर पति का इलाज करवाना चाहती है. वहीँ जब परिवार ने सरकार से सहायता मांगी तो लाखों के बिलों के बदले अभी तक केवल मात्र 15 हजार की मदद ही हो पाई है. इस माह से संजीव को दो हजार रूपये की पेंशन भी शुरू हो गई है. इस परिवार ने डीसी ऊना को अपना को दुखड़ा सुनाया तो उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

हरोली उपमंडल के लूठड़े गांव निवासी एक परिवार की कहानी हर किसी का दिल पसीज देने वाली है. पत्नी मोनिका ने अपने पति के इलाज के लिए जमीन जायदाद को बेचने का फैसला लिया तो इन परिस्थितियों में भी कानून आड़े आ गया और अब उसने पति के नाम वाली जमीन बेचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मोनिका ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि किस तरह उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है और सरकार की तरफ से मदद के नाम पर सिर्फ 15 हजार रूपये ही उन्हें मिले है. संजीव के भाई सिद्धू राम कहना है कि वो संजीव के परिवार की मदद करते आ रहे है, लेकिन अब आगे आगे मदद करना उनके लिए भी मुश्किल होता जा रहा है. सिद्धू राम ने सरकार से संजीव के परिवार की मदद की गुहार लगाई है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।

Himachal – Sanjeev has been in a coma for 2 years, wants lakhs, the government has shied away from the responsibility by giving ₹ 15 thousand help!

Sanjeev’s brother Sidhu Ram says that he has been helping Sanjeev’s family, but now it is becoming difficult for him to help further. Sidhu Ram has appealed to the government to help Sanjeev’s family. Una. The head of the family is in coma for 2 years. Due to the non-functioning of the brain, he is lying on the same bed in an inertial state. Only they know how the wife and two small children are living life in the family. What we are going to tell you is not a story but a reality. The family of Sanjeev Kumar, resident of Luthde village of Haroli sub-division. About 2 years ago, after suffering from depression, Sanjeev Kumar’s brain stopped working. Sanjeev’s brothers also provided possible help to the family, in which along with the upbringing of the family, Sanjeev Kumar’s medicine was also taken care of. Now everyone’s hands have stood up, so Sanjeev’s wife Monica wants to sell the land and get her husband treated. At the same time, when the family asked for help from the government, so far only 15 thousand have been helped in lieu of bills of lakhs. From this month, Sanjeev’s pension of two thousand rupees has also started. If this family narrated their grief to DC Una, they have assured all possible help. The story of a family resident of Luthde village of Haroli subdivision is heart-wrenching. When wife Monica decided to sell the property for the treatment of her husband, even in these circumstances, the law came in the way and now she has approached the court to sell the land in her husband’s name. While narrating her grief, Monica told how a mountain of sorrows has broken on her family and she has got only 15 thousand rupees in the name of help from the government. Sanjeev’s brother Sidhu Ram says that he has been helping Sanjeev’s family, but now it is becoming difficult for him to help further. Sidhu Ram has appealed to the government to help Sanjeev’s family.

Shivani Negi from Shimla for Idea for News Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *