खुशियां बदली मातम में, तेज रफ्तार वाहन ने खुशी में झूम रहे बारातियों को मारी टक्कर ,1 की मौत 6 घायल*
खुशियां बदली मातम में, तेज रफ्तार वाहन ने खुशी में झूम रहे बारातियों को मारी टक्कर ,1 की मौत 6 घायल*
*उत्तराखंड हल्द्वानी :- खुशियां बदली मातम में, तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने खुशी में झूम रहे बारातियों को मारी टक्कर ,1 की मौत 6 घायल*
*हल्द्वानी* :- खुशियां बदली मातम में, तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने खुशी में झूम रहे बारातियों को मारी टक्कर ,1 की मौत 6 घायल
हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बैंकट हॉल के बाहर शादी का जश्न देखते ही देखते गम में बदल गया , बाराती जश्न मनाते हुए बैंकट हॉल के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर पहुंचे एक पिकअप ने एक-एक कर 7 बारातियों को कुचल दिया जिसके बाद जश्न का माहौल चीख-पुकार की आवाज में बदल गया , बैंड की धुन में नाच रहे बाराती पलक झपकते जमीन पर मदद के लिए चीखते चिल्लाते दिखाई, दिए आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक बाराती की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है*
*जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड भंडारी पेट्रोल पंप के नजदीक रहने वाले माया प्रसाद उप्रेती के बेटे अमित उप्रेती की शादी बैंकट हॉल के लिए रवाना हुई बाराती बैंड की धुन पर नाचते हुए बैंकट हॉल की तरफ निकले ही थे की अचानक तेज रफ्तार पिकअप ने बारातियों को टक्कर मार दी इस दौरान वहां आर्यन, लवली, आनंद, हेमा जोशी, सोनी, बॉबी और अंशु को घायल कर दिया घायलों में कई लोग दूल्हे की रिश्तेदारी मेरठ से आए थे सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 25 वर्षीय आर्यन की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। फिलहाल पुलिस पिकअप वाहन और चालक की तलाश कर रही है*
Idea for news ke liye haldwani se amit singh negi ki report.