पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर-एम्स!
पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर-एम्स!
Environmentalist Sundarlal Bahuguna’s condition stable – AIIMS
कोविड19 उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर बनी हुई है। उनका सेचुरेशन लेवल 96 प्रतिशत पर है और उन्हें 10 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के कोविड वार्ड में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है। उन्हें कोविड संक्रमित होने पर बीती 8 मई को एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। बृहस्पतिवार को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि सांस लेने में परेशानी को देखते हुए कोविड पाॅजिटिव बहुगुणा जी को एनआरबीएम मास्क द्वारा 10 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनका सेचुरेशन लेवल 96 प्रतिशत पर है। उन्होंने बताया कि बीते रोज उनके फेफड़ों में संक्रमण पाए जाने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
The condition of environmentalist Sundarlal Bahuguna admitted to AIIMS Rishikesh for Kovid 19 treatment remains stable. His saturation level is 96 percent and he is placed at 10 liters of oxygen support.
Health of Sundarlal Bahuguna, an environmentalist admitted to the Kovid ward of All India Institute of Medical Sciences, AIIMS Rishikesh, remains stable. He was admitted to AIIMS Hospital on 8 May when he was infected with Kovid. Giving his health information on Thursday, Public Relations Officer of the institute Harish Mohan Thapliyal ji said that Kovid positive Bahuguna ji has been placed on 10 liters of oxygen support by NRBM mask in view of trouble in breathing. His saturation level stands at 96 percent. He said that after the infection of his lungs was found in the past, the team of specialist doctors is constantly monitoring him.
Amit Singh Negi reports from Rishikesh for Idea for News.