देहरादून-मनदीप सिंह चौधरी , मां सरला देवी कुंवावाला ने फर्जी दस्तावेज दिखा की लाखो की ठगी मुकदमा दर्ज।
देहरादून-मनदीप सिंह चौधरी , मां सरला देवी कुंवावाला ने फर्जी दस्तावेज दिखा की लाखो की ठगी मुकदमा दर्ज।
देहरादून -माँ बेटे ने जाली दस्तवेज बना कर बेच दी लाखो की जमीन !
खरीदार को तब पता चला जब जमीन पर कब्ज़ा लेने पहुचे उन के साथ धोखा हुआ।
आप को बताते चले की यह मामला कुंवाला नियर फारेस्ट का है जहा पर मनदीप सिंह चौधरी उस की मा सरला देवी ने अपनी जमीन बता कर उस पर 15 लाख 71 हजार हडप लिए जिस पर श्रीमती कृष्णा पंवार ने प्राथमिकी डोईवाला थाने मे दर्ज कराई जिस पर आज वादी के खिलाप मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लगातार हो रहे जमीनों पर धोखा धडी को लेकर धामी सरकार जीरो टोलरेंट की सरकार का कड़ा रुख है जो लगातार प्रदेश के बहार से आने वाले जो जमीनों पर कब्ज़ा कर कर जाली दस्तावेज तयार कर रहे और उन पर लोगो से मोटी रकम ठग रहे है।
इस का खुलासा होने के बाद जब मनदीप सिंह चौधरी और उस की माँ सरला देवी से पैसो की वापसी की बात की तो इन का अलग ही रुख था जो मारने गली गलोज का था। महिला के साथ गए कुछ लोग उन को महिला से छेड़ छाड़ कर फ़साने की धमकी दी गई जिस से महिला और उस के बेटे का अपराधिक षड्यंत्र इतिहास साफ नजर आने लगा था।
सूत्रों की माने इस से पहले भी इन लोगो का अपराधिक इतिहास रहा है जिस की पुष्टि होना छान बिन के बाद ही हो पायेगी पुलिस ने संज्ञान लिया और इस पर कार्यवाही कर रही है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून ब्यूरो रिपोर्ट।