DAV कॉलेज का सम्मान समारोह !

DAV कॉलेज का सम्मान समारोह !

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने DAV कॉलेज देहरादून में एक सम्मान समारोह आयोजित कर नेहा जोशी को सह मीडिया प्रभारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा (राष्ट्रीय) बनाने पर सम्मानित किया ।  इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंदा अग्रवाल जी ने मुख्या अतिथि के रूप में शिरकत की । भाजपा के महानगर महामंत्री आदित्य चौहान इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र भसीन ने करी। इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल जी ने नेहा जोशी को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड की एक बेटी ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनायी है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है।   उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा संगठन है जिसमे प्रतिभा और संघर्ष दोनों को मान्यता दी जाती है।  वे आशा करते हैं कि अपने पिता, मसूरी विधायक श्री गणेश जोशी जी के संघर्ष से प्रेरणा लेकर वे अपने पिता और प्रदेश का नाम पूरे देश में करेंगी । आदित्य चौहान जी ने नेहा को को बधाई देते हुए कहा की जब छोटी बहन ने राजनीति के क्षेत्र में एक बड़ा कदम रखा है तो बड़े भाई के रूप में उन्हें इस उपलब्धि पर गर्व है । नेहा जोशी ने ABVP और DAV कॉलेज छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि 11 साल पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति से ही उन्होंने शुरुआत की थी। आज जब भारतीय जनता पार्टी संगठन ने उन्हें इस बड़ी ज़िम्मेदारी के काबिल समझा है तो उनका हर संभव प्रयास रहेगा कि वे और मेहनत करें । सामाजिक क्षेत्र में पिछले दस साल से सक्रिय नेहा ने कहा कि उन्होंने जो अपने सामाजिक कार्य से सीखा है वही संवेदनशीलता वे अपने राजनीतिक जीवन में भी रखना चाहेंगी । आदित्य चौहान, ओम कक्कर, राहुल रावत और आशीष रावत का साथ और मार्गदर्शन उन्हें बड़े भाइयों के रूप में हमेशा मिलता है जिसके लिए वे आभारी हैं । उन्होंने विधान प्रेमचंद अग्रवाल जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा ही एक ऐसा संगठन है जहाँ एक छोटे कार्यकर्ता को भी इस तरह सम्मान दिया जाता है कि स्वयं विधान सभा अध्यक्ष आज उन्होंने प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।  प्राचार्य डॉ देवेंद्र भसीन ने भी नेहा को शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस तरह उनके पिता छात्रों और युवा वर्ग के बीच अति लोकप्रिय हैं उस तरह नेहा भी अपने काम से उनका मान और बढ़ाये ऐसी उनकी शुभकामना है।     
ABVP से जुड़े कई छात्र नेता जो आज भाजपा में सक्रिय राजनीती से जुड़े हुए हैं, जैसे ओम कककर जी, राहुल रावत जी, अंशुल चावला, आशीष रावत भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। DAV के वर्त्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल (लारा ) और महासचिव कपिल और DAV के कई शिक्षकगणों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।   
 आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह  नेगी की रिपोर्ट!    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *