महिलाओं का सबसे अधिक सम्मान करते हैं-सीजेआई बोबडे!
महिलाओं का सबसे अधिक सम्मान करते हैं-सीजेआई बोबडे!
नई दिल्ली: रेप के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से की गई एक टिप्पणी पिछले दिनों काफी विवादों में रही. ‘रेप पीड़िता से शादी करोगे…’ पर उपजे विवाद पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सी जे आई एसए बोबडे एस ए बोड्डे ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अदालत और एक संस्था के तौर पर हम हमेशा महिलाओं का सम्मान करते हैं. हमने कभी किसी रेप के आरोपी को पीड़िता से शादी करने के लिए नहीं कहा.
सोमवार को चीफ जस्टिस ने कहा, ‘मीडिया ने इस पूरे मामले को गलत संदर्भ में देखा. जिसके कारण यह विवाद पैदा हुआ और अदालत की छवि को नुकसान पहुंचा.
रेप पीड़िता से शादी का सुझाव नहीं दिया’
उन्होंने कहा कि इस अदालत ने महिलाओं को हमेशा सबसे अधिक सम्मान दिया है. हमने उस सुनवाई में भी कोई सुझाव नहीं दिया कि तुम शादी कर लो. हमने महज यह पूछा था कि क्या तुम शादी करोगे? इस मामले में पूरी तरह से गलत रिपोर्टिंग की गई. सी जे आई ने कहा कि एक संस्था और अदालत के रूप में हमारा हमेशा स्त्रीत्व के प्रति उच्चतम सम्मान रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला 14 वर्षीय रेप पीड़िता से जुड़ा हुआ है जो गर्भवती हो गई और उसने अदालत से 26 सप्ताह का अपना गर्भ गिराने की अनुमति मांगी थी. पिछले हफ्ते इसी केस की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अगुवाई वाली पीठ ने आरोपी के वकील से पूछा था कि क्या वो (आरोपी) पीड़िता के साथ शादी करने जा रहा है?
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /