हरिद्वार में साधु संतो का मुख्यमंत्री ने लिया आशीर्वाद- Chief Minister took blessings of sage saints in Haridwar!
हरिद्वार में साधु संतो का मुख्यमंत्री ने लिया आशीर्वाद- Chief Minister took blessings of sage saints in Haridwar!
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सप्तसरोवर, हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल उपवेशन में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने साधु संतो का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ उपासना का केंद्र एवं भावना का विषय है। हरिद्वार कुंभ दिव्य, भव्य और सुंदर हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं। कुंभ में आने वाले संत समाज, अखाड़ों एवं श्रद्धालुओं के भव्य स्वागत के लिए स्नान पर्वों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुंभ में कोविड गाइडलाइन का भी पूरा पालन हो। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले अगले कुंभ के लिए 2010 एवं 2021 कुंभ के अनुसार चिन्हित भूमि के अनुरूप अखाड़ों, शंकराचार्यों, महामंडलेश्वर और संत समाज के लिए अभी से भूमि चिन्हित की जाएगी। इसके लिए डिजिटल प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शपथ लेने के बाद मैंने सबसे पहले हरिद्वार कुंभ की बैठक ली। शिवरात्रि के स्नान पर्व पर हरिद्वार कुंभ में संतो का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Chief Minister Tirath Singh Rawat participated in the Central Board of Guidelines of the Vishwa Hindu Parishad at Saptasarovar, Haridwar. On this occasion, he took the blessings of the sage saints. The Chief Minister said that Kumbh is a center of worship and a matter of spirit. Every effort has been made by the state government to make Haridwar Kumbh be divine, grand and beautiful. In order to give a grand welcome to the Sant Samaj, the akhadas and devotees coming to Kumbh, flowers are being showered with helicopters on the bathing festivals. He said that Kovid Guidelines should also be fully followed in Kumbh. Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat said that for the next Kumbh to be held in Haridwar, according to the Kumbh 2010 and 2021 Kumbh, the land will be identified for the Akharas, Shankaracharyas, Mahamandaleshwar and Sant Samaj from now on. Digital process will be adopted for this. He said that after taking the oath, I took the first meeting of Haridwar Kumbh. Had the privilege of receiving the blessings of saints at Haridwar Kumbh on the bathing festival of Shivaratri.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News