केंद्र का बड़ा फैसला, इंडस्ट्रीज को ऑक्सीजन पर लगाई रोक!

केंद्र का बड़ा फैसला, इंडस्ट्रीज को ऑक्सीजन पर लगाई रोक!

Center’s big decision, industries ban oxygen

 

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश में बिगड़ते हालात और ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत को देखते हुए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बड़ा फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने इंडस्ट्रीज के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई पर आज से रोक लगा दी है. देशभर में सुचारू रूप से ऑक्सीजन सप्लाई हो इसलिए गृह मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया. इस फैसले के बाद सरकार की तरफ से छूट मिली इंडस्ट्री को ही ऑक्सीजन की सप्लाई होगी.

आदेश के मुताबिक औद्योगिक जरूरत के लिए ऑक्सीजन सप्लाई आज से नहीं की जा सकती है. सिर्फ 9 श्रेणियों को छोड़कर ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले, ऑक्सीजन का निर्माण करने वाले प्लांट और ऑक्सीजन की आवाजाही करने वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी
एक और अस्पताल पहुंचा कोर्ट

बता दें कि देशभर के अस्पताल ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं. दिल्ली में हालात और भी ज्यादा खबरा हैं. ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर अब तक कई अस्पताल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं. गुरुवार को कोविड मरीजों के लिए समर्पित सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ के समक्ष याचिका लगाई. इसपर सुनवाई जारी है.
कोर्ट ने कहा- ऑक्सीजन पर पहला हक मरीजों का

इससे पहले बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को इंडस्ट्रीज की ऑक्सीजन सप्लाई फौरन रोकने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने मैक्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन पर पहला हक मरीजों का है.
कॉपी पेस्ट के साथ आभार।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

New Delhi: In view of the worsening conditions in the country due to Coronavirus and the acute shortage of oxygen, the Home Ministry has taken a big decision. The Home Ministry has banned the supply of oxygen for industries from today. This order was issued by the Ministry of Home Affairs so that oxygen is supplied smoothly throughout the country. After this decision, the industry will get the oxygen supply from the government.

According to the order, oxygen supply for industrial needs cannot be done from today. Except for 9 categories, there will be no restriction on oxygen supply plants, oxygen producing plants and vehicles for movement of oxygen.
Court reached another hospital

Let us know that hospitals all over the country are facing acute shortage of oxygen. The situation in Delhi is even more terrible. So far, many hospitals have knocked on the high court due to the supply of oxygen. On Thursday, a petition was filed before the bench of Saroj Super Specialty Hospital, Justice Vipin Sanghi and Justice Rekha Palli, dedicated to Kovid patients. Hearing on this is going on.
The court said – Patients have the first right on oxygen

Earlier on Wednesday, the Delhi High Court had directed the central government to immediately stop the oxygen supply of industries. The court gave this order while hearing a petition filed for lack of oxygen in Max Hospital. The court said that the first right on oxygen belongs to the patients.
Gratitude with copy paste.

Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *