यूपी के विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी की जेल में ट्रांसफर किए जाने की मांग
यूपी के विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी की जेल में ट्रांसफर किए जाने की मांग
का मामला
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के हलफनामें पर यूपी सरकार से रिप्लाई. फाइल करने को कहा
24 फरवरी को अगली सुनवाई
यूपी सरकार ने कहा कि 15 केस अभी दर्ज हैं
गैंगस्टर की श्रेणी में आते हैं ,पंजाब की जेल में इन्ज्वाय कर रहा है,जबकि पता नही क्यों पंजाब सरकार उसका पक्ष ले रही है
यूपी ने कहा कि यूपी की अदालतों में गंभीर मामलों मे ट्रायल रुका हुआ है
मुख्तार अंसारी के वकील ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ट्रायल कराया जा.सकता है| इतने पुराने मामलों में यूपी सरकार को इतनी जल्दी क्यों है
यूपी की तरफ से पेश हुए SG तुषार मेहता ने कहा कि
पंजाब सरकार यूपी भेजने का विरोध कर रही है
पंजाब सरकार का कहना है कि अंसारी डिप्रेशन का शिकार है और वो कहता है कि वो स्वतंत्रता सैनानी के परिवार से है,
तुषार मेहता ने कहा कि – हकीकत में वो गैंगस्टर है और उसने पंजाब में केस के लिए
ज़मानत इसलिए नहीं लगाई क्योंकि वो वहाँ की जेल में ख़ुश है
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी रिपोर्ट