कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।कहा- *सात दिन हो गये हैं, नींद नहीं हो रही पूरी*
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।कहा- *सात दिन हो गये हैं, नींद नहीं हो रही पूरी*
देहरादून 05 मई: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं पार्षदों से वर्चुअल बैठक की।
सरकार में कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि आज सात दिन हो गये हैं, नींद पूरी नहीं हो रही है। अस्पतालों में बैड उपलब्ध कराने के लिए लोगों का फोन रात को एक बजे तक और प्रातः 5 बजे से आना प्रारम्भ हो जाता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी सम्पूर्ण क्षमता के साथ लोगों की मदद करते हैं ताकि किसी की जान का नुकसान न हो किन्तु कुछ लोग इस त्रासदी को गम्भीरता से न लेते हुए आजमाने का काम भी कर रहे है, जो सरासर गलत है। उन्होनें पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता निशा काम्बोज के निधन पर मंत्री ने दुख जताया। उन्होनें कहा कि यह समय घर में रहने का है और अगर अति आवश्यक न हो तो, घर से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है। उन्होनें कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसायटी द्वारा आक्सीमीटर बैंक बनाकर सेवा कार्य किया जा रहा है, जो अति सराहनीय है। मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों एवं पार्षदों को बताया कि वीरवार को प्रातः 10 बजे श्रीदेवसुमन नगर मण्डल एवं शहीद दुर्गामल्ल मण्डल में आक्सीमीटर बैंक बनाने का कार्य किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही समिति द्वारा उपचार किट भी प्रदान की जाऐगी, जिसमें कोविड प्रोटोकाल के अनुसार दवाईयां होंगी। मंत्री ने कहा कि किशननगर में जल्द ही वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जाऐगा ताकि आमजन को सुविधा मिल सके। विवाह जैसे आयोजनों के लिए आनलाइन अनुमति दिये जाने की बात भी मंत्री ने कही।
बैठक में उपस्थित मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने कहा कि बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे अत्याचार की जितनी निंदा की जाए, कम होगी। उन्होनें कोविड के दौरान सभी कार्यकर्ताओं से आमजनमानस की सहायता करने का अनुरोध भी किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूनम नौटियाल, मोहन पेटवाल, महामंत्री राहुल रावत, सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी सहित पार्षद, सभासद एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.