वेस्ट बंगाल आसाम असम्ब्ली इलेक्शन में बम्फर वोटिंग का दावा -अमित शाह !
वेस्ट बंगाल आसाम असम्ब्ली इलेक्शन में बम्फर वोटिंग का दावा -अमित शाह !
वेस्ट बंगाल आसाम असम्ब्ली इलेक्शन 2021: अमित शाह ने किया पहले चरण में बढ़त का दावा, बोले- बंपर वोटिंग भाजपा के लिए शुभ संकेत
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने असम और पश्चिम बंगाल में भारी मतदान को BJP की जीत के लिए शुभ संकेत बताया है. उन्होंने कहा, कल (शनिवार) असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान हुआ. भारी मतदान के लिए दोनों राज्यों की जनता का धन्यवाद. शाह ने दावा किया कि बंगाल में पहले चरण की 30 सीटों में से 26 सीटें बीजेपी जीत रही है. असम में 47 में से 33 सीटने का दावा किया.
आईडिया फॉर न्यूज़ लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।