देश राज्यों से बड़ी खबरें 26- मार्च- शनिवार

देश राज्यों से बड़ी खबरें 26- मार्च- शनिवार

1 भारत-चीन संबंध: एस जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री से हुई तीन घंटे लंबी बातचीत, विदेश मंत्री ने सुनाई खरी-खरी
2 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि सीमा पर शांति ही दोनों देशों के बीच स्थिर और आपकी संबंधों का आधार बनेगी
3 योगी कैबिनेटः नए प्रयोगों से 2024 साधने की पहल, केसरिया रंग को और गहराने की तैयारी, जातीय समीकरण पर जोर
4 काशी वाले नीलकंठ से लेकर श्रीकांत शर्मा तक, योगी कैबिनेट 2.0 में इन 24 लोगों को दोबारा नहीं मिली जगह
5 दूसरी बार CM बने योगी, 2 डिप्‍टी सीएम, 8 ब्राह्मण, 5 जाट, 6 ठाकुर और 2 भूमिहार मंत्रियों समेत कुल 52 ने ली शपथ
6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा
7 छत्तीसगढ़ CM से मिले अशोक गहलोत, बोले- कोयला नहीं मिला तो हमारे प्लांट बंद हो जाएंगे
8 कांग्रेस के लिए पंजाब में हुए नुकसान की भरपाई आसान नहीं, राज्यसभा में आनंद शर्मा की वापसी भी मुश्किल
9 फर्जी मतदाताओं के कट जाएंगे नाम, ‘एक देश-एक वोटर लिस्ट’ पर विचार कर रही केंद्र सरकार
10 पंजाब: एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर महिला क्लर्क की शिकायत, CM भगवंत मान ने दिए केस दर्ज करने के आदेश
11 विधानसभा में बोले सीएम ठाकरे: नवाब मलिक के दाऊद से संबंध हैं तो केंद्रीय एजेंसी इतने साल से क्या कर रही थीं?
12 विधानसभा में बोले उद्धव, हमारे परिवार को परेशान न करें, सत्ता के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हो तो डाल दो
13 इंफोसिस के एन आर नारायण मूर्ति बोले, डिजिटाइजेशन से मिल सकती है देश के आर्थिक विकास को रफ्तार
14 तेल कंपनियों की तरफ से आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 76 से 84 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 76 से 85 तक बढ़े हैं
15 एक महीने की जंग, रूस पर कितना असर : 11 साल में सर्वाधिक महंगाई, देश का मंदी से बचना बेहद मुश्किल
सोना – १९०= ५१,८८८
चांदी – ४४८ = ६८,८७२
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से राजेंद्र सिंह के साथ अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *