हिमाचल से कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत! 24 घंटे में यूपी-बिहार और पंजाब से ज्यादा केस !

हिमाचल से कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत! 24 घंटे में यूपी-बिहार और पंजाब से ज्यादा केस !
Beginning of third wave of corona from Himachal! More cases than UP-Bihar and Punjab in 24 hours!

हिमाचल में विशेष अभियान ‘आजादी के रंग टीकाकरण के संग’ के तहत बीते दो दिन में 3.08 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया है. बुधवार को 1.3 लाख और गुरुवार को 1.78 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. यह अभियान 9 से 15 अगस्त 2021 तक चलाया जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संकेत मिलने लगे हैं. आलम यह है कि यूपी, बिहार, पंजाब जैसे बड़े राज्यों से ज्यादा केस हिमाचल में रिपोर्ट हो रहे हैं. यह काफी चिंता बढ़ाने वाली बात है. सूबे में शुक्रवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जिला चंबा में 70 वर्षीय महिला और मंडी में 80 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पुरुष ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 333 नए मामले आए हैं.

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 244 मरीज ठीक हुए हैं. अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 209677 पहुंच गया है. इनमें से 203379 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले 2748 हो गए हैं. अब तक 3528 संक्रमितों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 15671 सैंपल लिए गए. पिछले चौबीस घंटे में उत्तर प्रदेश में 15, मध्य प्रदेश में 8, गुजरात में 17, दिल्ली में 49, हरियाणा में 16 और पंजाब में 80 केस आएं हैं, जबकि अकेले हिमाचल में 333 केस रिपोर्ट हुए हैं.

उत्तर भारत में तीसरी लहर की शुरुआत हिमाचल से हुई है.हालांकि, सूबे में अब एँट्री के लिए रैट और आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी की गई है लेकिन, बीते 5 चार दिन में हिमाचल में पंद्रह सौ केस आए हैं. चंबा में 680, जिला मंडी में 461, कांगड़ा में 472, शिमला 315, हमीरपुर 275, बिलासपुर 189, कुल्लू 158, लाहौल स्पीति 62, ऊना 38, किन्नौर 30, सोलन 36 और जिला सिरमौर में 32 सक्रिय मामले हैं.

दो दिनों में 3.08 लाख लोगों का टीकाकरण
हिमाचल में विशेष टीकाकरण अभियान ‘आजादी के रंग टीकाकरण के संग’ के तहत बीते दो दिन में 3.08 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया है. बुधवार को 1.3 लाख और गुरुवार को 1.78 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. यह अभियान 9 से 15 अगस्त 2021 तक चलाया जा रहा है.

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्ट।

Beginning of third wave of corona from Himachal! More cases than UP-Bihar and Punjab in 24 hours!

Beginning of third wave of corona from Himachal! More cases than UP-Bihar and Punjab in 24 hours! In Himachal, 3.08 lakh people have been vaccinated against Kovid in the last two days under the special campaign ‘Azadi Ke Rang Vaccination Ke Sang’. On Wednesday 1.3 lakh people and on Thursday 1.78 lakh people were vaccinated. This campaign is being run from 9 to 15 August 2021. In Himachal Pradesh, there are signs of the third wave of corona epidemic. Alam is that more cases are being reported in Himachal than big states like UP, Bihar, Punjab. This is a matter of great concern. Two more corona positive patients died in the state on Friday. A 70-year-old woman in district Chamba and an 80-year-old elderly infected man died in Mandi. On Friday, 333 new cases of corona have come in the state. During the last 24 hours, 244 patients have been cured in the state. Now the total figure of corona infected has reached 209677. Out of these, 203379 infected have been cured and active cases have become 2748. So far 3528 infected people have died. During the last 24 hours, 15671 samples were taken for the investigation of corona. In the last 24 hours, 15 cases have been reported in Uttar Pradesh, 8 in Madhya Pradesh, 17 in Gujarat, 49 in Delhi, 16 in Haryana and 80 in Punjab, while 333 cases have been reported in Himachal alone. The third wave in North India has started from Himachal. However, RAT and RTPCR reports have now been made mandatory for entry in the state, but in the last five to four days, there have been fifteen hundred cases in Himachal. There are 680 active cases in Chamba, 461 in District Mandi, 472 in Kangra, Shimla 315, Hamirpur 275, Bilaspur 189, Kullu 158, Lahaul Spiti 62, Una 38, Kinnaur 30, Solan 36 and District Sirmaur 32. Vaccination of 3.08 lakh people in two days In Himachal, 3.08 lakh people have been vaccinated against Kovid in the last two days under the special vaccination campaign ‘Azadi Ke Rang Vaccination Ke Sang’. On Wednesday 1.3 lakh people and on Thursday 1.78 lakh people were vaccinated. This campaign is being run from 9 to 15 August 2021.

Shivani Negi from Shimla for Idea for News Bureau report report with Amit Singh Negi from Dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *