बाहुबली चीन में अपना जलवा दिखाने को तयार!
बाहुबली चीन में अपना जलवा दिखाने को तयार!
‘बाहुबली’ अपना जलवा दिखने को हे तयार ६००० स्क्रीन पर होगी रिलीज चीन में वैसे तो कमाई के मामले में दंगल ने अभी तक के सारे रिकार्ड तोड़ कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किया हे! दोनों ही फिल्मों को साल की अबतक की सबसे बड़ी फिल्में माना जा रहा है. फिल्म की बेहतरीन कंटेट ने दर्शकों के दिलोदिमाग में असर छोड़ा है. लेकिन कमाई के मामले में कौन सी फिल्म बाजी मार जायेगी यह देखना दिलचस्प है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर नजर डाले तों दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. लेकिन अब इस मुकाबले में दिलचस्प मोड़ आनेवाला है.
खबरों की मानें तो ‘बाहुबली’ मेकर्स फिल्म को चीन में रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और फिल्म को जल्द ही 6000 स्क्रीप्स पर रिलीज किया जायेगा. दरअसल दोनों ही फिल्में 2000 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि इस का कौन विनर होगा. ‘दंगल’ या बाहुबली!
दिल्ली /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !