एटलेंटिस शतरंज अकादमी ने देहरादून में 53 वें ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन
एटलेंटिस शतरंज अकादमी ने देहरादून में 53 वें ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन किया
लोकडाउन के बाद भारत के पहले ऑन बोर्ड चैस टूर्नामेंट में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया
देहरादून,1 नवंबर, 2020: एटलेंटिस शतरंज अकादमी ने आज देहरादून में 53 वे ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन किया | देहरादून में कोरोना लॉकडाउन हटने के बाद से एटलेंटिस शतरंज अकादमी द्वारा यह पहला चैस टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमे 30 खिलाडियों ने भाग लिया | टूर्नामेंट के दौरान सरकार द्वारा बनाये गए कोरोना से बचाव के सारे नियमो का संयोजकों और खिलाडियों द्वारा पूर्णरूप से पालन किया गया| इस टूर्नामेंट में अमित ढौंडियाल पहले वहीं रचित राणा दूसरे और सचिन मेवगुरु तीसरे स्थान पर रहे |
लॉकडाउन के दौरान, एटलेंटिस शतरंज अकादमी ने उत्तराखंड के शतरंज खिलाड़ियों और खेल से जुड़े विश्व के सभी खिलाड़ियों को जोड़े रखने के लिए लगभग 100 ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किए। जिसमे रूस, आर्मेनिया, जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, यूके, अर्जेंटीना, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, यूएई के सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया था। रोहित सिंह राणा ने कहा कि कोरोना की स्थिति सुधरने के बाद हमें उम्मीद हैं की एटलेंटिस शतरंज क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट्स में हम कई विदेशी खिलाडियों को खेलते देखेंगे |
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.