आम आदमी के लिए महंगाई का एक और झटका, ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के लिए देना पड़ेगा अब ज्यादा प्रीमियम ?

आम आदमी के लिए महंगाई का एक और झटका, ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के लिए देना पड़ेगा अब ज्यादा प्रीमियम ?
Another blow of inflation for the common man, now more premium will have to be paid for group health insurance? :-

लरीड क्लास को एक और झटका लगने वाला है. आने वाले समय में आपको ऑफिस से मिल रही हेल्थ पॉलिसी के लिए ज्यादा प्रीमियम भरना पड़ सकता है.

गर आपने कर्मचारी के जरिए हेल्थ इंसोरेंस कवरेज लिया हुआ है और हर महीने सैलरी से ग्रुप इंसोरेंस प्रीमियम के तौर पर उसके पैसे भरते है तो मुमकिन है आपको अपने एंप्लायर के जरिए जारी की गई हेल्थ पॉलिसी के लिए अब ज्यादा प्रीमियम चुकाना पड़े.

बीमा कंपनियों ने महंगा किया ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस

कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस लेती हैं, चूंकि ये बहुत बड़े पैमाने पर लिया जाता है, इसलिए इसका प्रीमियम भी सामान्य से थोड़ा कम होता है. अगर आपने भी कंपनी के जरिए हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा है तो आपके लिए थोड़ी बुरी खबर है. क्योंकि सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ज्यादातर बीमा कंपनियों ने ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में 25-30 परसेंट तक प्रीमियम में बढ़ोतरी की है. जिसका असर कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों पड़ेगा और उन्हें ज्यादा प्रीमियम भरना पड़ेगा.

कोविड-19 महामारी से क्लेम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

दरअसल, कोविड-19 में बढ़ते क्लेम और ग्रुप हेल्थ कारोबार में लगातार बढ़ते लॉस रेश्यों से कंपनियां काफी दबाव में हैं, उनका मुनाफा कोरोना की दूसरी लहर की वजह से काफी घट गया है.
इसी के चलते कंपनियों ने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी की है. बीमा कंपनियां इंडिविजुअल्स हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ाने की मांग कर रहीं थीं, लेकिन इंश्योरेंस रेलुगेटर IRDAI ने इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस में बढ़ोतरी पर रोक लगा रखी है. इसलिए जिन्होंने कंपनी के अलावा, अलग से हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा उनके प्रीमियम में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
छोटी कंपनियां भी ले रहीं ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस

लेकिन बीमा कंपनियों को ग्रुप इंश्योरेंस कारोबार में प्रीमियम बढ़ाने के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की मंजूरी की जरूरत नहीं होती है. इसलिए उन्होंने इसमें बढ़ोतरी कर दी है. कोविड महामारी के बाद बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों का कवरेज बढ़ा रही हैं, तो छोटी छोटी कंपनियां भी अपनी कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रही हैं. अचानक से ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस की मांग को देखते हुए बीमा कंपनियों ने भी अपना प्रीमियम बढ़ा दिया है. जिसका सीधा असर कर्मचारियों की जेब पर पड़ेगा.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से हेमंत पंवार देहरादून से अमित सिंह के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।

Another blow of inflation for the common man, now more premium will have to be paid for group health insurance? :-

Another setback for the lyred class is about to take place. In the coming time, you may have to pay more premium for the health policy you are getting from the office. If you have taken health insurance coverage through an employee and pay his salary every month as group insurance premium, then it is possible that you will have to pay more premium now for the health policy issued through your employer. Insurance companies made group health insurance expensive Companies take group health insurance for their employees, since it is taken on a very large scale, so its premium is also slightly less than normal. If you have also taken health insurance through the company, then there is some bad news for you. Because it has been learned from the sources that most of the insurance companies have increased the premium by 25-30% in group health insurance policies. Which will affect the employees working in the companies and they will have to pay more premium. Record increase in claims due to Kovid-19 pandemic In fact, companies are under a lot of pressure due to rising claims in Kovid-19 and ever-increasing loss ratios in group health business, their profits have come down significantly due to the second wave of Corona. Due to this companies have increased the health insurance premium. Insurance companies were demanding increase in the premium of individual health insurance, but the insurance regulator IRDAI has put a hold on the increase in individual health insurance. Therefore, those who have taken health insurance separately, other than the company, will not have any increase in their premium. Small companies are also taking group health insurance However, insurance companies do not require the approval of the insurance regulator IRDAI to increase the premium in the group insurance business. That’s why they have increased it. After the Kovid epidemic, big companies are increasing the coverage of their employees, while small companies are also taking group health insurance policies to keep their employees safe. In view of the sudden demand for group health insurance, insurance companies have also increased their premium. Which will have a direct impact on the pockets of the employees. Hemant Panwar from Delhi with Amit Singh from Dehradun bureau report for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *