एम्स ऋषिकेश ने किया मलीन बस्तियों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन !

एम्स ऋषिकेश ने किया मलीन बस्तियों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन !
AIIMS Rishikesh organizes health camps in slums

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश एवं नेशनल हैल्थ मिशन( एन एच एम), उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को ऋषिकेश नगर की मलीन बस्ती शांति नगर एवं मुनिकीरेती के कैलासगेट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा करीब सवा दो सौ से अधिक महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी की देखरेख में शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश और एनएचएम की ओर से मलीन बस्ती शांतिनगर व कैलासगेट में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में संस्थान की बालरोग विभाग व स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों ने रोगियों की सघन जांच की। शिविर में महिलाओं और अन्य नागरिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विभागों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिनगर के चिकित्सकों ने रोगियों का परीक्षण किया। शिविर में स्त्री एवं प्रसूति विभाग की डा.अनुपमा बहादुर व डा.अरुणिमा ने 120 महिला रोगियों व बाल रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार व शांतिनगर केंद्र के चिकित्सक डा.निशांत ने 100 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की व उनका उपचार किया। साथ ही उन्हें मौसम जनित रोगों के बाबत जानकारी व बचाव के संबंध में जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता कार्यक्रम आगे भी नियमित तौर पर जारी रहेंगे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए विकास नगर से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
AIIMS Rishikesh organizes health camps in slums

Under the joint aegis of All India Institute of Medical Sciences, AIIMS Rishikesh and National Health Mission (NHM), Uttarakhand, a health camp was organized on Friday at Shanti Nagar, Rishikesh Nagar’s slum and Kailasgate in Munikireti, in which about one and a half hours was given by a pediatrician. More than two hundred women and children were examined and treated for health. On Friday, under the supervision of AIIMS Director Padmashree Professor Ravi Kant, doctors of the Pediatric Department and Gynecology Department of the Institute conducted intensive examination of patients in the health camp organized by AIIMS Rishikesh and NHM in slums Shantinagar and Kailasgate. Women and other citizens enthusiastically participated in the camp. On this occasion, doctors of various departments of the institute and primary health center Shantinagar examined the patients. In the camp, Dr. Anupama Bahadur and Dr. Arunima of Gynecology and Obstetrics Department examined 120 women patients and pediatrician Dr. Vinod Kumar and doctor of Shantinagar Center Dr. Nishant examined and treated the health of more than 100 children. Along with this, they are made aware about the information and prevention about weather borne diseases. He said that health-related public awareness programs would continue on a regular basis.

Amit Singh Negi reports from Vikas Nagar for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *