पंजाब में पढ़ रहे अफगानी छात्र बोले- अब देश में महिलाओं के काले दिन की होगी वापसी
पंजाब में पढ़ रहे अफगानी छात्र बोले- अब देश में महिलाओं के काले दिन की होगी वापसी
Afghan students studying in Punjab said – now the black days of women in the country will return
एक मीडिया रिपोर्ट में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे अहमद मुबाशेर कहते हैं कि हम चार बहनें और चार भाई हैं. मुझे अपने देश की महिलाओं की चिंता है.
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानी कब्जे (Taliban) के बाद पंजाब में पढ़ रहे अफगानी छात्र (Afghan students studying in Punjab) जहां अपने परिवारों के लिए चिंतित हैं, वहीं उनको इस बात का डर सताने लगा है कि अब एक बार फिर से महिलाओं के काले दिन वापस लौट आएंगे. इन छात्रों का कहना है कि अफगान सरकार (Afghan government) गिरने के बाद महिलाओं की आजादी बिलकुल समाप्त हो जाएगी. उनकी पढ़ाई, कामकाज और बाहर निकलना बिलकुल बंद हो जाएगा. कुछ छात्रों का मानना है कि तालिबान अपने शासन के दौरान इस बार अफगानिस्तान में शांति बहाल करने की कोशिश करेगा लेकिन यह सब महिलाओं के अधिकारों को समाप्त करने की कीमत पर होगा.
एक मीडिया रिपोर्ट में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (Punjab Agricultural University) से पीएचडी कर रहे अहमद मुबाशेर कहते हैं कि हम चार बहनें और चार भाई हैं. मुझे अपने देश की महिलाओं की चिंता है क्योंकि अब उनकी स्वतंत्रता से समझौता किया जाएगा. उत्तरी प्रांत बगलान से ताल्लुक रखने वाले अहमद ने कहा कि उनके देश में तालिबान के नियंत्रण में आने से पहले जीवन में बदलाव आ गया था. इन सभी वर्षों में युवा अपनी शर्तों पर जीवन जी रहे थे. महिलाएं पढ़ाई और काम के लिए बाहर जाती रही हैं, जो अब अचानक बंद हो जाएगा.
विज्ञापन
अफगानिस्तान में लोगों को तालिबान का अनुभव है और अब सबसे ज्यादा डर है. अहमद पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ लगातार संपर्क में है, लेकिन अब नेटवर्क की समस्या के कारण वह कॉल नहीं कर पा रहा है.
गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (Guru Angad Dev Veterinary and Animal Sciences University) में पशु चिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान में एमवीएससी करने वाले एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हालांकि तालिबान ने घोषणा की है कि वे लोगों के जीवन में हस्तक्षेप नहीं करेंगे, लेकिन यह सिर्फ एक नकली बयान है. वह कहते हैं कि मेरे देश में जो कुछ भी हो रहा है, उसके बाद मैं डरा हुआ हूं. मुझे अपनी बहन और पत्नी की ज्यादा चिंता है. मेरी बहन एक डॉक्टर है, उसने अपनी नौकरी छोड़ दी है क्योंकि वह अब सुरक्षित महसूस नहीं करती. मैं अपने परिवार के साथ रहने के लिए जल्द ही लौटूंगा.
काबुल के 20 वर्षीय अब्दुल्ला अलीशांगी, जो पंजाब कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (Punjab College of Technical Education) से एमबीए कर रहे हैं, कहते हैं कि अब जब तालिबान ने सत्ता संभाल ली है, तो वे लोगों को साथ लेकर उनका विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे. पहले अगर कोई घर से बाहर निकलता था तो हमें कभी यकीन नहीं होता था कि वह घर लौटेगा या नहीं. अब यह डर कम हो जाएगा क्योंकि तालिबान ने कब्जा कर लिया है और वे लोगों को जीतने के लिए शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास करेंगे, लेकिन यह महिलाओं की स्वतंत्रता की कीमत पर होगा.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित काम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Afghan students studying in Punjab said – now the black days of women in the country will return
In a media report, Ahmed Mubasher, who is doing PhD from Punjab Agricultural University, says that we are four sisters and four brothers. I am concerned about the women of my country. After the Taliban occupation of Afghanistan, while Afghan students studying in Punjab are worried about their families, they are afraid that once again women The dark days will return. These students say that after the fall of the Afghan government, the freedom of women will end completely. Their studies, work and going out will be completely stopped. Some students believe that the Taliban will try to restore peace in Afghanistan this time under their rule, but at the cost of ending women’s rights. In a media report, Ahmed Mubasher, who is doing PhD from Punjab Agricultural University, says that we are four sisters and four brothers. I am worried about the women of my country because now their freedom will be compromised. Ahmed, who hails from the northern province of Baglan, said life had changed in his country before the Taliban came under control. All these years the youth were living life on their own terms. Women have been going out for studies and work, which will now suddenly stop. advertisement People in Afghanistan have experience of Taliban and now they are most afraid. Ahmed has been in constant touch with his family for the past few days, but now he is unable to make calls due to network issues. A student pursuing an MVSc in Veterinary Microbiology at the Guru Angad Dev Veterinary and Animal Sciences University said on condition of anonymity that although the Taliban have announced that they are not working for people. Won’t interfere with life, but it’s just a fake statement. He says that after whatever is happening in my country, I am scared. I am more concerned about my sister and wife. My sister is a doctor, she has quit her job because she doesn’t feel safe anymore. I will return soon to be with my family. Abdullah Alishangi, 20, from Kabul, who is pursuing his MBA from Punjab College of Technical Education, says that now that the Taliban have taken power, they will try to win their trust by taking people along. . Earlier, if someone used to come out of the house, we were never sure whether he would return home or not. Now this fear will subside as the Taliban have taken over and they will try to restore peace and normalcy to win over the people, but at the cost of women’s freedom.
Bureau Report for Idea for News Sumit Kamboj from Chandigarh with Amit Singh Negi from Dehradun.