ट्रेन के आने से कुछ सेकंड पहले ट्रैक पर फंसी बाइक, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते आप

ट्रेन के आने से कुछ सेकंड पहले ट्रैक पर फंसी बाइक, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते आप

अक्सर हम जल्दबाजी में कई गलतियां कर बैठते हैं. जब भी हम रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचते हैं तो फाटक खुलने का इंतजार करने के बजाय फटाफट वहां से निकलने का सोचते हैं. रेलवे द्वारा कई चेतावनियों के बावजूद भी हम रेलवे क्रॉसिंग पर लगे फाटक के नीचे झुककर पार करने की कोशिश करते हैं. कई बार कुछ लोग जानलेवा घटना के शिकार हो जाते हैं. कुछ ऐसी ही एक घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें एक शख्स रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की हड़बड़ाहट में अपनी जान गंवा सकता था. हालांकि, वह बाल-बाल बच गया, वरना उसकी जान जा सकती थी.

जैसा कि हम वायरल होने वाले सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि एक शख्स बेहद ही जल्दी में दिखाई दे रहा है और वह ट्रेन गुजरने से पहले ही रेलवे क्रॉसिंग को पार करना चाहता था. फाटक बंद होने के बावजूद वह शख्स क्रॉसिंग पार करने की कोशिश करने लगा. जैसे ही वह बाइक पर बैठकर ट्रैक को पार करने लगा तो उसे महसूस हुआ कि अगर वह अब आगे गया तो ट्रेन के चपेट में आ जाएगा. इसके बाद उसने तुरंत बाइक रोकी और वहां से कूद गया. कुछ ही सेकंड में ट्रेन आ गई और बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. गनीमत रही कि वह शख्स मौके पर बचकर निकल गया.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *