बाजारों में मिलावटी मिठाईयां पर नगर निगम की नजर!
त्योहार के नजदीक आते ही बाजार में मिठाइयां सजने लगी है तो वही खाद्य आपूर्ति विभाग भी सतर्क हो गया है बाजारों में मिलावटी मिठाईयां भी आने लगी हैं जिसको देखते हुए आज खाद्य
बाजारों में मिलावटी मिठाईयां पर नगर निगम की नजर!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
आपूर्ति विभाग ने एक जगह पर छापेमारी की जहां पर भारी मात्रा में सफेद रसगुल्ले वह मिल्क केक बनता हुआ मिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी योगेंद्र पांडे ने बताया कि हमको गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ जगह पर मिठाई बनाने का कार्य किया जा रहा है जिस पर आज हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और जहां पर सफेद रसगुल्ले वह मिठाई बनती हुई मिली जिसके हमने सैंपल भर रुद्रपुर लैब को भेज दिए जाएंगे यदि इस मिठाई में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी
बाइट योगेंद्र पांडेय खाद्यपूर्ती अधिकारी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/