रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने किये चारधामो के दर्शन!
रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने किये चारधामो के दर्शन!
चारधाम से अलग हेमकुंड साहिब में भी आने वाले श्रद्धालुओं मैं काफी उत्साह का माहौल है। हेमकुंड साहिब बेहद ऊंचाई पर स्थित है, और वहां जाने के लिए करीब 19 किलोमीटर पहाड़ की खड़ी चढ़ाई
रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने किये चारधामो के दर्शन!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
चढ़नी पड़ती है। यही नहीं हेमकुंड साहिब के दर्शन करने जाने के लिए यात्रियों को तमाम दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। इस सीजन में भारी मात्रा में बर्फबारी हुई है और ऐसे में मानसून सीजन आने के बाद लगातार बर्फ पिघल रहे हैं। हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसको देखते हुए यात्री भी ऐहतियात बरत रहे हैं। मानसून सीजन में चारधाम की यात्रा करने उत्तराखंड पहुंच रहे यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए शासन स्तर पर पहले ही संबंधित जिलाधिकारी और एसएसपी को निर्देश दिए जा चुके हैं। ताकि आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही यात्रा मार्गों पर गाड़ियां भी लगाई गई हैं ताकि अगर किसी कारणवश आपदा जैसी हालात बनते हैं या फिर सड़के बाधित होने जैसी कोई दिक्कत होती है तो रास्तों को तत्काल प्रभाव से खुलवाया जा सके। यात्रियों की रिकॉर्ड संख्या में आमद को देख कर सरकार काफी खुश है। पर्यटन और तीर्थाटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार यात्रियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जो कि काफी अच्छी बात है। 2013 की आपदा के बाद हर साल तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है और इसे सरकार अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है।
बाईट- सतपाल महाराज, पर्यटन एवं तीर्थाटन मंत्री उत्तराखण्ड
आइए एक नजर डालते हैं चार धाम यात्रियों की संख्या पर
बदरीनाथ धाम – 869926
केदारनाथ धाम – 801620
गंगोत्री धाम – 404220
यमुनोत्री धाम – 369414
हेमकुंड साहिब – 200562
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!