उत्तराखण्ड राजधानी की तहसील बनी दलालों का अड्डा!
उत्तराखंड की राजधानी दून में तहसील के अंदर जहां एक और आज पटवारियों से मिलने के लिए आम जनता लाइन लगाकर आ रही है वहीं दूसरी ओर तहसील दलालों के अड्डे में तब्दील हो गई है आपको
बता दें कि आज हमारे कैमरे में पटवारियों की सीट पर आम लोग बैठकर पटवारियों का काम करते दिखाई दिए वे लोग न ही किसी पद पर नियुक्त है और ना ही सरकार की तरफ से उनको कोई आदेश दिया गया है यहां विभाग या पटवारियों की मिलीभगत से वह लोग स्वयं को पटवारी दिखाकर धड़ल्ले से लोगों के काम करते दिखाई दिए हमारे कैमरे को देखकर वे लोग इधर से उधर होने की फिराक में थे जब इस बाबत तहसीलदार मुकेश रमोला जी से बात की तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया साथ ही जब हमने कैमरे में कैद होने की बात बताई तो उन्होंने नायब तहसीलदार यशपाल राणा जी को जांच के लिए हमारे साथ भेजा परंतु यशपाल राणा जी ने भी केवल खानापूर्ति करते हुए वहां से लोगों को हिदायत दी कि आप लोग केवल फार्म इकट्ठे कर ले सबसे बड़ी बात यह है कि सरकारी दस्तावेज एक आम आदमी के हाथ में किस तरह के से पहुंचाए जा रहे हैं लगता है कि विभाग के तहसीलदार पटवारी और तहसीलदार सब की जेबें गर्म की जाती है क्योंकि आम आदमी जो अपना काम करवाने तहसील पहुंच रहा है उसको ज्ञात नहीं होता कि सीट पर बैठा हुआ है आदमी पटवारी है या कोई आमजन
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!