शराब की 131 रिटेल दुकानों की बिक्री करने की आदेश!

शराब की 131 रिटेल दुकानों की बिक्री करने की आदेश!

उत्तराखंड सरकार की आबकारी नीति को एक और झटका लगा है शराब की 131 रिटेल दुकानों की बिक्री नहीं होने से अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें वर्ष 2019 और 20 में बंद रखने का निर्णय लिया है ।
शराब की 131 रिटेल दुकानों की बिक्री करने की आदेश!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
दुकानें नहीं खोलने से सरकार को इस वर्ष आबकारी से प्राप्त होने वाले राजस्व में करोड़ों का झटका लगने की पूरी आशंका जताई जा रही है ।प्रदेश में आबकारी विभाग 619 शराब की रिटेल बिक्री के लिए दुकानें संचालित कर रहा है इस वर्ष की आबकारी नीति के तहत पिछले वित्तीय वर्ष से 20 फ़ीसदी अधिभार बढ़ाकर दुकानों को बेचने का निर्णय लिया गया था । अधिकांश शराब ठेकेदारों ने रुचि नहीं दिखाई जिसके बाद दो बार ई टेंडरिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया लेकिन 234 दुकानों की बिक्री फिर भी नहीं हो पाई लेकिन वर्तमान समय में 131 दुकानों को कोई भी खरीदार नहीं मिल पाया है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा किस सरकार ने 131 दुकानों के लाइसेंस को निरस्त करने का फैसला लिया है और अब यह दुकान है इस वित्तीय वर्ष में नहीं खोली जाएंगी। इन शराब की दुकानों में 47 विदेशी मदिरा और 84 देसी मदिरा की दुकानें शामिल है
बाइट- त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखंड
राजधानी  देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *