भ्रस्टाचार में लिप अधिकारी हो जाये तैयार!
भ्रस्टाचार में लिप अधिकारी हो जाये तैयार!
यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सरकारी विभागों में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर सरकार गाज गिराने की तैयारी में है। उत्तराखंड में भी ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया जाएगा जो अपने काम में लापरवाही और कोताही बरतते हैं।
भ्रस्टाचार में लिप अधिकारी हो जाये तैयार!https://ideafornews.in/?p=8783&preview=true
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पारदर्शिता लाने के लिए निश्चित रूप से ऐसे लोग जो अक्षम है और जिन का ट्रैक रिकॉर्ड ठीक नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों को कंपलसरी रिटायरमेंट दिया जा सकता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की है। हालांकि उत्तराखंड में काफी पहले से ही इस प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है। लेकिन यूपी की तर्ज पर अब एक बार फिर उत्तराखंड में तेजी से इस मुहिम पर अमल किया जाएगा। प्रदेश के विकास में जिन लापरवाह अधिकारियों के चलते दिक्कतें आ रही हैं उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाईट- त्रिवेंद्र रावत, सीएम उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून/ से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!