उत्तराखंड त्रिवेंद्र सरकार के 2 वर्ष में कितने बेरोजगार!

उत्तराखंड त्रिवेंद्र सरकार के 2 वर्ष में कितने बेरोजगार!

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार का कार्यालय 2 वर्ष का पूरा हो गया,लेकिन इन दो सालों में उत्तराखंड में काम करने वाले हजारो लोगो का रोजगार त्रिवेंद्र सरकार आने के बाद छीन गया है जिससे त्रिवेंद्र सरकार पर सवाल उठ रहे है कि त्रिवेंद्र सरकार रोजगार तो दे नही पा रही लेकिन जिन लोगो को रोजगार मिला हुआ है उनसे रोजगार छीनने का काम कर रही है,कितने लोगों का रोजगार  पिछले 2 वर्ष में युवाओं से छीन चुका है देखिये ये रिपोर्ट।
उत्तराखंड त्रिवेंद्र सरकार के 2 वर्ष में कितने बेरोजगार!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

वीओ – 2017 के विधानसभा सभा चुनाव में भाजपा ने उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने का सपना तो दिखाया, लेकिन उत्तराखंड के युवा वर्ग की बदौलत 57 सीटर लाने वाली भाजपा आज उसी युवा वर्ग को भूल ही नहीं गई है बल्कि उन युवाओं से भी रोजगार छीनने का काम कर रही है जिनके पास 2017 के विधानसभा चुनाव में रोजगार था, जी हां 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने डबल इंजन की सरकार चुनी ताकि प्रदेश के युवाओं के हाथों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, लेकिन उत्तराखंड में भाजपा की सरकार मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चल रही है,जिसने पिछले 2 सालों में हजारों युवाओं के हाथों से रोज़गार छीनने का काम किया है,और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि त्रिवेंद्र सरकार युवाओं के रोजगार बचाने के लिए ठोस पैरवी नही कर पाई है,क्या कुछ आंकड़े रोज़गार छीनने को लॉकर बयां कर रहे है है ग्राफिक की जरिये आप समझ सकते है।
ग्राफिक इन
     त्रिवेंद्र राज में कितने युवाओं का छीना रोजगार
5000 से ज्यादा अतिथि शिक्षक हुए बेरोजगार
255 पॉलिटेक्निक संविदा कर्मचारियों का भी छीना रोजगार
200 अतिथि शिक्षक उच्च शिक्षक से बाहर
100 से ज्यादा कर्मचारी श्रीनगर बेस अस्पताल से बाहर
175 कर्मचारी एम्स अस्पताल से भी हुई बाहर
2000 शिक्षा मित्रों के रोजगार पर भी मंडरा  रहा रहे है खतरे के बादल
717 कर्मचारी 108 आपातकालीन सेवा से हुए बाहर
ग्राफिक आउट
तो ये आंकड़े बयां करने के लायक  काफी है कि कितना रोजगार त्रिवेंद्र सरकार आने के बाद प्रदेश प्रदेश में युवा क़े हाथ से छीना है और छीनने जा रहा है,त्रिवेंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही प्रदेश में युवाओं के हाथों से रोजगार छीन रहा है,108 आपतकालीन सेवा से बाहर हुए कर्मचारियों का कहना कि उनके बेरोजगार होने के पीछे बस सरकार की गलत नीतियां है जिसके लिए वह चुप बैठने वाले नही है।
बाईट – 108 से बाहर हुए  कर्मचारी
फाइल बाइट-महिला आन्दोलनकारी 
वीओ – त्रिवेंद्र सरकार में युवाओं के हाथों से रोजागर छीनने का सिलसिला जारी है लिहाज कांग्रेस के लिए सरकार पर हमला करने के लिए बैठे बिठाए बड़ा मुदा हाथ लगा है इसलिए कांग्रेस का कहना हैं कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की बजाय पटरी पर युवाओं के रोजगार को पीसने का काम कर रही है। आज प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार और युवा  धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन जीरो टॉलरेंस डबल इंजन का नारा देने वाली सरकार सत्ता के नशे में चूर हे 
बाईट – आर पी  रतूड़ी प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस
वीओ – प्रदेश में युवाओं का रोजगार छीन रहा है लिहाज बीजेपी को इसके नुकसान की भरपाई भी पता है इसलिए रोजगार छीनने के सवाल पर भाजपा नेताओं के माथे पर बल पड़ रहा है,भाजपा नेताओं का कहना है जिस तरह से कुछ  रोजगारपरक युवा बेरोजगार हुए है उसी पार्टी भी चिंतित है,लेकिन कुछ का रोजगार कोर्ट के आदेश पर छीना है लेकिन कुछ के लिए सरकार ने प्रयास किये है उन्हें रोजगार वापिस मिल सके।
बाईट- वीरेंद्र बिष्ट प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस 
फाइनल वीओ – आचार संहिता के बीच इन दिनों प्रदेश में 108 सेवा से बाहर हुए कर्मचारी अपने समायोजन की मांग कर रहे है लेकिन सवाल ये है जब त्रिवेंद्र सरकार 108 कर्मचारियों से पहले हजारों लोगों जो बेरोजगार होकर घर बैठ गए है उन्हें रोजगार नही दिला पा रहे है तो फिर 108 से बाहर हुए कर्मचारियों को कैसे समायोजित कर करेगी।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *