भाजपा का वॉर राहुल ने अमर्यादित भाषा का किया इस्तेमाल!

भाजपा का वॉर राहुल ने अमर्यादित भाषा का किया इस्तेमाल!

राहुल गांधी की देहरादून में जनसभा और पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने राहुल की रैली को लेकर कहा कि राहुल ने रैली के दौरान मर्यादाओं को ताख पर रख दिया और प्रधानमंत्री और दूसरे अन्य लोगों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। 
भाजपा का वॉर राहुल ने अमर्यादित भाषा का किया इस्तेमाल!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि राहुल ने रैली में जिस तरह से बातें की उससे कांग्रेस का आचरण पता चलता है। इसके साथ ही ऐसा लगता है कि उत्तराखंड में कांग्रेस अपनी हार मान चुकी है। मुन्ना सिंह ने कहा कि पुलवामा की घटना की पूर्व जानकारी किसी को नहीं थी। पीएम ने घटना की जानकारी होने के बाद सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। लेकिन पीएम के जिम कार्बेट के कार्यक्रम पर राहुल का सवाल उठाना शर्मनाक है। मुन्ना सिंह ने कहा कि भाषण में राहुल ने पीएम पर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की। कई मामलों को लेकर मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा।
बाईट- मुन्ना सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी
मनीष खंडूरी हमारी पार्टी के कोई सदस्य नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति निजी हैसियत से राजनीतिक फैसला कर सकता है। जहां खंडूरी जी के पुत्र होने की बात है खंडूरी ने कई बार कहा है कि वह बीजेपी के सम्मानित नेता रहे हैं और रहेंगे। बीसी खंडूरी ने कहा है कि जरूरत पड़ेगी तो पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने भी जाऊंगा।
बाईट- मुन्ना सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी
देहरादून रैली में रैली करने के बाद राहुल गांधी शहीद सैनिकों के परिजनों से मिलने गए थे। शहीद परिवारों से राहुल मुलाकात पर बीजेपी ने कहा कि इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। लेकिन बीजेपी हमेशा सैनिकों का सम्मान करती है और बीजेपी चुनावी सीजन का, चुनावी समय का इंतजार नहीं करती है। देश की आन बान शान के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों के लिए बीजेपी हमेशा तैयार है हमेशा उनका सम्मान करती है।
बाईट- मुन्ना सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *