आचार सहित के चलते होर्डिंग पर डंडा!
आचार संहिता लगते ही नगर निगम प्रशासन ने अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने राजपुर रोड, मसूरी, सहसपुर, डोईवाला आदि
आचार सहित के चलते होर्डिंग पर डंडा! https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
विधानसभाओं के अंदर अवैध होर्डिंग बैनर पोस्टर हटाने का कार्य किया जहां सड़कों पर जगह -जगह राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स बैनर लगे हुए थे नगर निगम की टीम ने सभी को उतार दिया। जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन ने बताया कि आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा किसी भी राजनैतिक दलों के होल्डिंग बैनर सड़कों पर नजर नहीं आएंगे यदि किसी भी राजनैतिक दल ने होल्डिंग बैनर लगाएं या फिर आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट -एस ए मुरुगेशन,जिलाधिकारी देहरादून
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट