उत्तराखंड में कश्मीरी छात्र के मैसेज से बबल!
एक ओर जहां पूरे देश में पुलवामा आतंकी हमले के बाद शोक और गुस्सा है। इसी बीच देहरादून के एक संस्थान में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र कैशर राशिद को उसके द्वारा भेजे गए व्हाट्सअप मैसेज के लिए संस्थान से निलंबित कर दिया गया है।
संस्थान के बाहर प्रदर्शन को दौर शुरू हो चुका है। फिलहाल छात्र राज्य से बाहर है। जानकारी के मुताबिक देहरादून के एक संस्थान से पढ़ाई करने के बाद उक्त कश्मीरी छात्र ने अपना एक व्हाट्सअप मैसेज वायरल कर दिया। संस्थान में पुलिस तैनात। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में खासी झड़प भी हुई।
भाजपा के रूद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि अगर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाही नहीं की तो वह देहरादून में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस पूरे मामले पर एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती का कहना है कि माहौल केा किसी भी दशा में बिगड़ने नहीं दिया जायेगा। नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उक्त पोस्ट करने वाले छात्र पर विधिक कार्रवाई होगी।
बाइट:- निवेदिता कुकरेती, एसएसपी, देहरादून।